नई दिल्ली: कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर पाकिस्तान क्रिकेट टीम पूरी तरह से निर्भर है। यह तीनों खिलाड़ी तीनों ही फॉर्मेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हैं। वहीं अब इन पर पाकिस्तान बोर्ड ने भी जमकर पैसा लुटाने का सोचा है।पीसीबी अब अनुबंध में खिलाड़ियों के वर्गीकरण में वापस आ गया है, जो पिछले वर्ष से अलग है, जहां टेस्ट और व्हाइट बॉल क्रिकेट के खिलाड़ी अलग थे। ESPNcricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, तीनों स्टार प्लेयर्स (बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी) कैटेगरी ए में हैं और हर महीने PKR 4.5 मिलियन ($15,900 या लगभग 13.14 लाख रुपये) कमा सकते हैं।पाकिस्तान क्यों है इन खिलाड़ियों पर मेहरबान?पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्में पाकिस्तान टीम की जान बसती है। इनके होने से टीम का प्रदर्शन एक अलग ही स्तर पर पहुंच जाता है। इसलिए एक वजह यह भी हो सकती है कि बोर्ड अपने इन प्लेयर्स पर पैसों की बारिश कर रही है।Prithvi Shaw और Yashasvi Jaiswal के बाद Divyansh Saxena बनेंगे बड़े स्टार: कोच Jwala Singhकैटेगरी बी के खिलाड़ियों को पीकेआर 3 मिलियन ($10,600 या लगभग 8.76 लाख रुपये) प्राप्त हो सकते हैं, जबकि कैटेगरी सी और डी के खिलाड़ियों को पीकेआर 0.75-1.5 मिलियन ($2650-5300 या लगभग 2.19-4.38 लाख रुपये) प्रति महिना मिलेगा। हालांकि पाकिस्तानी रुपये का तेज अवमूल्यन और देश में बढ़ती मुद्रास्फीति वृद्धि के कुछ मूल्य की भरपाई करती है, फिर भी यह एक बड़ी हाइक है।नए डोमेस्टिक कॉन्ट्रेक्ट पर भी चर्चा चल रही है, जिसमें ज्यादा पैसा मिलने की भी संभावना है। हालांकि नई शर्तें एक राहत के रूप में आएंगी, इसके बावजूद बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच हल करने के लिए मुद्दे हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर दुनिया में ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिन्हें सबसे कम पैसे मिलते हैं क्योंकि वे आईपीएल में नहीं खेलते हैं और विश्व स्तर पर अन्य निजी लीगों में भाग लेने के लिए प्रतिबंधित हैं। रिपोर्ट के अनुसार, नए कॉन्ट्रेक्ट में शीर्ष दो श्रेणियों के खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग के अलावा किसी अन्य लीग में खेलने की अनुमति दी जाएगी। निचली श्रेणियों के प्लेयर्स को एक से अधिक में खेलने की अनुमति होगी।World Cup 2023: भारत से हमेशा हारने का ये कैसा बहाना? रोहित सेना के लिए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने चेतावनी भी की जारी LPL 2023: बाबर आजम ने भारतीय कंपनी का स्टिकर लगाने से किया इंकार, वजह जानकर आप तारीफ करने लगेंगे The Hundred में गेंद नहीं आग का गोला फेंक रहे हैं शाहीन अफरीदी, दहशत में आए बल्लेबाज