PEOPLE DO NoT GIVE SHIKHAR DHAWAN CREDIT HE DESERVES says RAVI SHASTRI just ahead of asia cup

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के सिलेक्शन पर माथापच्ची जारी है। वनडे वर्ल्ड कप ठीक पहले एशिया कप एक बड़ा टूर्नामेंट है और टीम इंडिया अब तक एक स्टेबल टीम तैयार नहीं कर पाई है। प्लेइंग-11 या कॉम्बिनेशन, हर पैमाने पर भारतीय टीम संघर्ष कर रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में कौन होगा। इस रोल के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल प्रबल दावेदार हैं।इस बीच भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आगामी एशिया कप 2023 और आईसीसी मेंस क्रिकेट विश्व कप पर बड़ा बयान दिया है। शास्त्री ने साफतौर पर कहा कि शिखर धवन को वह सम्मान नहीं मिलता, जिसके शायद वह हकदार रहे हैं। उन्होंने कहा- लोगों ने कभी शिखर धवन को उतना क्रेडिट नहीं दिया, जो उन्हें मिलना चाहिए था। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं।उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बारे में बात करते हुए कहा- जब साल 2019 में हम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल हारे तो टीम ने उन्हें बहुत मिस किया। बता दें कि उस वर्ल्ड कप में धवन शुरुआती फेज के बाद चोटिल हो गए थे और उन्हें बाहर होना पड़ा था। शास्त्री ने आगे कहा कि टॉप ऑर्डर में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज के होने से आपको मदद मिलती है। जब गेंद स्विंग होती है तो दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए वह अंदर आती है लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए बाहर जाती है। ऐसे में बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए रन बनाने में आसानी होती है।बीसीसीआई ने पिछले महीने सितंबर-अक्टूबर में होने वाले आगामी हांगझोऊ एशियाई खेलों के लिए टीम की घोषणा की। माना जा रहा था कि शिखर धवन को इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की कप्तानी मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रुतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान बनाया गया, जबकि धवन को शामिल ही नहीं किया गया। इससे शिखर धवन भी हैरान थे। उन्होंने एक बयान में अपना दर्द जाहिर भी किया था।Asian Games: जब मेरा नाम नहीं था तो… एशियन गेम्स में शामिल ना होने पर शिखर धवन ने तोड़ी चुप्पी, छलका दर्दIND vs IRE Playing 11: ओपनिंग जोड़ी से बॉलिंग तक, आयरलैंड के खिलाफ बदली टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11World cup 2022: धोनी-विराट को नंबर-4 ने हरवाया वर्ल्ड कप, क्या रोहित शर्मा निकाल पाएंगे तोड़?