Perth Scorchers vs Brisbane Heat Final LIVE: बिग बैश लीग को आज मिलेगा चैंपियन, पर्थ और ब्रिस्बेन में खिताबी भिड़ंत

सैफ अंडर-20 महिला फुटबॉलभारत ने सैफ अंडर-20 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के पहले मैच में भूटान को 12-0 से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान की शुरुआत की। भारत की तीन सबस्टिट्यूट खिलाड़ियों ने हैटट्रिक जमाई। नेहा (45+2, 55वें और 90वें), अनीता कुमारी (50वें, 69वें और 78वें) और लिंडा कॉम (61वें, 63वें और 75वें) ने हैटट्रिक बनाकर भारत की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत की तरफ से अन्य गोल अपूर्णा नरजारी (29वें और 36वें) और नीतू लिंडा (43वें) ने किए। भारत को पहला गोल करने के लिए लगभग आधे घंटे का इंतजार करना पड़ा लेकिन इसके बाद उसने गोल वर्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भारत अपने दूसरे राउंड रोबिन मैच में रविवार को मेजबान बांग्लादेश से भिड़ेगा।