लंदनइंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की T20 इंटरनैशनल सीरीज में अंपायरिंग कर रहे मैच रेफरी फिल व्हिटिकेस ने COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट आते ही 56 वर्षीय फिल 10 दिनों के लिए अलग हो गए हैं। वह आइसोलेशन में हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की।29 जून को होने वाले चेस्टर-ले-स्ट्रीट में दोनों टीमों के बीच पहले मैच पर हालांकि कोई खतरा नहीं है। ईसीबी ने एक बयान में कहा, ‘मैच अधिकारियों और भ्रष्टाचार विरोधी इकाई टीमों के सात अन्य सदस्यों को करीबी संपर्क माना गया, जिसमें पांच सदस्य शामिल थे।Archery World Cup 2021: आर्चरी वर्ल्ड कप में भारतीय तीरंदाजों का जलवा, 3 गोल्ड मेडल जीत मचाया धमालअमीरात रिवरसाइड 29 जून को डरहम में पहले एकदिवसीय मैच में अंपायरिंग करेंगे। प्रभावित लोगों को 7 जुलाई तक 10 दिनों के लिए क्वारंटीन होना होगा। दोनों टीमों के किसी भी सदस्य को प्रभावित नहीं किया गया।विराट कोहली के पक्ष में इरफान पठान ने दी थी दलील, नाराज फैन ने बताया ‘चमचा’ और कर दी सवालों की बौछारइंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर एकतरफा टी-20 इंटरनैशनल सीरीज 3-0 से जीत ली थी। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैच खेलेंगा।इंग्लिश टीम को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलना है। बता दें कि WTC फाइनल में भारत को न्यूजीलैड से हार मिली। कीवी टीम तो लौट गई, लेकिन भारतीय क्रिकेटर टेस्ट सीरीज के लिए रुके हुए हैं।