नई दिल्ली: पहले वेस्टइंडीज और फिर आयरलैंड दौरे के लिए टीम में नहीं चुने जाने के बाद पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड का रुख किया है। यह तूफानी ओपनर नॉर्थम्पटनशर काउंटी क्रिकेट क्लब (एनसीसीसी) के साथ काउंटी क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। भारतीय टीम के 23 साल के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में काउंटी खेलते हुए नजर आएंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, शॉ को थोड़ा पहले इंग्लैंड पहुंचना था, लेकिन किसी वजह से उनकी यात्रा में देरी हुई।कपिल देव की लिस्ट में शामिल होंगे पृथ्वी शॉअब वह काउंटी क्रिकेट में डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस टीम से भारत के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव भी खेल चुके हैं। एनसीसीसी के मुख्य कार्यकारी रे पायने ने कहा- मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पृथ्वी यूके पहुंच चुके हैं। वह शुक्रवार, 4 अगस्त से शुरू होने वाले हमारे वन-डे कप में भाग लेंगे।देवधर ट्रॉफी नहीं खेलने का किया था फैसलारिपोर्ट में कहा गया है कि शॉ ने बीसीसीआई से एनओसी हासिल कर ली है और बाद में उन्हें पुडुचेरी में चल रही देवधर ट्रॉफी इंटर-जोनल वनडे चैंपियनशिप को छोड़ने की अनुमति भी दे दी गई। वनडे कप, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की घरेलू कार्यक्रम में 50 ओवरों की प्रतियोगिता है, जो मंगलवार से शुरू हो रही है। नॉर्थम्पटनशर स्टीलबैक्स को अपना पहला मैच चेल्टनहैम कॉलेज, चेल्टनहैम में ग्लॉस्टरशर के खिलाफ शुक्रवार को खेलना है।पृथ्वी शॉ ने धांसू अंदाज में किया था इंटरनेशनल करियर का आगाज23 वर्षीय शॉ स्टीलबैक्स टीम में डेविड विली और एंड्रयू टाई जैसे खिलाड़ियों के साथ शामिल होंगे। शॉ ने 18 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार शुरुआत की थी। लेकिन उसके बाद यह बल्लेबाज अपनी लय से भटक गया। उस यादगार पारी के बाद शॉ ने भारत के लिए छह वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल के अलावा केवल चार टेस्ट मैच ही खेला है।WEST INDIES SQUAD: भारत T20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, 5 भौकाली खिलाड़ियों को किया शामिलWI vs IND: इंसान है या पक्षी… बुलेट की रफ्तार से जा रही थी गेंद, रविंद्र जडेजा ने उड़ते हुए लपका अद्भुत कैचआयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान होंगे जसप्रीत बुमराह, 11 महीने बाद हुई वापसी