रावलपिंडी: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के 21वें मैच में उमर अकमल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सनसनी मचा दी। क्वेटा ग्लेडियेटर्स के लिए खेलते हुए उमर ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 14 गेंद में ताबड़तोड़ 43 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके भी लगाए। उमर टीम के लिए 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। इसके बाद उन्होंने 300 से अधिक की स्ट्राइक रेस बल्लेबाजी करते हुए मैदान पर रंग जमा दिया। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम को 2 विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा।इस्लामाबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। क्वेटा के लिए उमर अकमल से पहले मोहम्मद नवाज और नजीबउल्ला ने अपना दम दिखाया। नवाज ने टीम के लिए 44 गेंद में 52 रनों की पारी खेली जबकि नजीबउल्ला ने 34 गेंद में 59 रन बना दिए।इस्लामाबाद ने किया पलटवारक्वेटा की धुंआधार बल्लेबाजी के बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम ने भी पलटवार किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम की शुरुआत हालांकि कुछ खास नहीं रही थी। इस्लामाबाद का पहला विकेट स्कोरबोर्ड पर बिना किसी रन के गिर गया था। हालांकि इसके बाद कॉलिन मुनरो ने मोर्चा संभाल लिया और 29 गेंद में 63 रन ठोक दिए। अपनी इस पारी में मुनरो ने शानदार 5 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके बाद बीच में शादाब खान और मुबासिर खान के जल्दी आउट हो जाने के कारण क्वेटा के पास वापसी करने का मौका था लेकिन फिर क्रीज पर आ गए आजम खान। आजम इस्लामाबाद के लिए अपने प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। इसके अलावा फहीम अशरफ ने 31 गेंद में 39 रनों की पारी खेली। फहीम अंत तक नाबाद रहे और टीम को तीन गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी। क्वेटा के लिए गेंदबाजी में उमेद आसिफ ने दिखाया कमालपहले बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में क्वेटा को उम्मीद थी कि पह इस्लामाबाद को 180 रन के भीतर रोक लेंगे। ऐसा कुछ हद तक वह करने में सफल भी हो रहा था लेकिन उमेदज आसिफ के अलावा टीम के लिए और कोई भी गेंदबाज अपना दम नहीं दिखा सके। क्वेटा के लिए आसिफ ने सबसे अधिक तीन विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 4 ओवर में 37 रन खर्च तीन विकेट लिए।इसके अलावा मोहम्मद नवादा के खाते में भी दो विकेट आए। नवाज अपनी टीम के लिए सबसे किफायती गेंदबाज भी रहे। वहीं ओडेन स्मिथ ने 2.3 ओवर में 40 रन लुटा दिए जिसके कारण वह मैच गंवा बैठी।Avesh Khan: सिर्फ 5 मैच खेल रोहित शर्मा की टीम से हुआ OUT, अब यहां मचाया कोहराम, थर-थर कांपे बल्लेबाजBAN vs ENG: जेसन रॉय ने कराया बांग्लादेशी गेंदबाजों को ‘नागिन डांस’, इंग्लैंड ने 132 रनों से जीता मैच, सीरीज किया अपने नामIND vs AUS: शर्मनाक हार पर ऑस्ट्रेलियाई कोच ने ली मौज, कह दी रोहित-द्रविड़ को चुभने वाली बात