लाहौर: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान यूंही नहीं टी-20 फॉर्मेट के बेस्ट गेंदबाज कहलाते हैं। बड़ी मछली फंसाना उन्हें बखूबी आता है। पाकिस्तान सुपर लीग के पहले क्वालिफायर में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही कमाल किया। मुल्तान सुल्तान के कप्तान और मौजूदा सीजन के सर्वोच्च स्कोरर मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड कर दिया। इससे पहले कि क्रीज पर जम चुके रिजवान खुलकर शॉट्स लगा पाते राशिद ने उनकी बत्ती गुल कर दी। राशिद ने एक ही शिकार किया और सबसे बड़ा किया।दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग के पहले क्वालिफायर में मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स की टक्कर थी। मुल्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 160 रन टांगे। कप्तान मोहम्मद हफीज ने उस्मान खान के साथ मिलकर टीम को ठोस शुरुआत दिलाई और 53 रन जोड़े। टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे तेज शतकधारी उस्मान (28 गेंद में 29 रन) के आउट होने के बाद रिजवान डटे रहे। इस दौरान मोहम्मद रिजवान टूर्नामेंट के तीन सीजन में 500+ रन बनाने वाले एकमात्र प्लेयर बने।राशिद खान ने 13वें की आखिरी बॉल पर मोहम्मद रिजवान को चलता किया। यह एक शानदार गेंद थी। राशिद समझ चुके थे कि रिजवान लेग साइड में बल्ला चलाने वाले हैं, ऐसे में उन्होंने रॉन्ग वन फेंकी और रिजवान उनके जाल में फंस गए। 29 गेंद में 33 रन की पारी का अंत हुआ। मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व में मुल्तान सुल्तांस पिछले कुछ साल से पीएसएल में सबसे शानदार टीमों में से एक रही है। 2021 में, सुल्तान्स ने रिजवान को अपना कप्तान बनाया किया और पहला PSL खिताब जीता। अगले साल टीम फाइनल पहुंची।पीएसएल सीजन- 6 में 500 रन और पिछले साल 546 रन बनाने के बाद रिजवान ने अब तक इस सीजन में 516 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस सीजन में अपना पहला पीएसएल शतक भी लगाया है। वह मौजूदा एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।IPL 2023 से पहले RCB को करारा झटका, स्टार खिलाड़ी पूरे सीजन से हुआ बाहर