Rahkeem Cornwall: 12 छक्के और सिर्फ 4 चौके… सबसे अनफिट क्रिकेटर ने CPL में मचाया कोहराम, पनाह मांगते दिखे गेंदबाज

Rahkeem Cornwall: रहकीम कॉर्नवाल वैसे तो दुनिया के सबसे अनफिट क्रिकेटर हैं। उनका वजह 140 किलो से ज्यादा लेकिन इस ताकत से इस्तेमाल ने उन्होंने सीपीएल 2023 में कोहराम मचा दिया है। कॉर्नवाल ने बारबाडोस के लिए शतक ठोक दिया। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 12 छक्के मारे।