Rahul Dravid Net worth: अरबों की संपत्ति के मालिक हैं राहुल द्रविड़, लग्जरी कारों के हैं शौकीन, नेटवर्थ जानकर हिल जाएंगे

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अपने सौम्य और विनम्र स्वभाव से फैंस के दिलों पर राज करते हैं। यही कारण है कि क्रिकेट में राहुल द्रविड़ को ‘मिस्टर भरोसेमंद’, ‘द वॉल’ के उपनाम के अलावा ‘मिस्टर कूल’ के नाम से भी जाना जाता है। सिर्फ फैंस ही नहीं, विरोधी टीम के खिलाड़ी भी राहुल द्रविड़ के सौम्यता के मुरीद रहे हैं। राहुल द्रविड़ एक खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया के लिए 164 टेस्ट और 344 वनडे मैचों में मैदान पर उतरे। टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ में 13288 रन बनाए जबकि वनडे में उनके नाम 10889 रन दर्ज है।रनों के अलावा राहुल द्रविड़ के ना जाने ऐसे कितने रिकॉर्ड हैं जिसे फैंस जुबानी याद रखते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ कितने करोड़ के मालिक हैं। उनकी सैलरी कितनी है और उनके कलेक्शन कौन-कौन सी लग्जरी गाड़ियां हैं।कितनी है राहुल द्रविड़ की नेटवर्थ?एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ की कुल नेटवर्थ 40 मिलियन डॉलर बताई गई है। भारतीय करेंसी में उनकी कुल संपत्ति को 320 करोड़ आंका गया है। अगर उनकी कमाई के बारे में बात करें तो वह हर महीने लगभग 1 करोड़ कमाते हैं जबकि उनका सालाना 12 करोड़ है। उनकी यह इनकम कोचिंग के अलावा विज्ञापन आदि से होती है। राहुल द्रविड़ कैस्ट्रॉल, मैक्स लाइफ, रीबॉक और जिलेट जैसे ब्रांड के लिए विज्ञापन किए जिससे उनकी करोड़ों में कमाई हुई है।टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने से पहले वह दो साल तक अंडर-19 टीम के मुख्य कोच भी रहे थे। इस दौरान उन्हें करीब 5 करोड़ सैलरी के रूप में मिलता था। जूनियर टीम की कोचिंग के अलावा द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी के भी हेड रह चुके हैं। इस दौरान उन्हें 60 लाख रुपए महीना सैलरी मिलती थी।इसके अलावा द्रविड़ ने अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट, मैच फीस और पुरस्कारों से पैसा कमाया। रिटायरमेंट के बाद वह आईपीएल टीम के कोच भी रहे, इसके अलावा उन्होंने कमेंट्री भी किया और इससे उनकी अच्छी कमाई की।लग्जरी गाड़ियों हैं शौकीन हैं राहुल द्रविड़क्रिकेट के अलावा द्रविड़ को लेकर कहा जाता है कि वह लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। हालांकि उन्हें बहुत ही कम देखा गया है कि वह इन गाड़ियों को ड्राइव कर रहे हों। राहुल द्रविड़ के कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, लैम्बोर्गिनी और ऑडी क्यू5 लग्जरी एसयूवी जैसी गाड़ियां हैं। इसके अलावा बेंगलुरु के इंदिरा नगर में उनका एक आलीशान घर भी है जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ है।WI vs IND: तीसरे T20 में हार्दिक इस IPL स्टार पर खेलेंगे सबसे बड़ा जुआ, थर-थर कांपेगी वेस्टइंडीजBabar Azam: बब्बर शेर बने बाबर आजम, गेल के रिकॉर्ड की बराबरी, World Cup से पहले रंग में पाकिस्तानी कप्तानWorld Cup 2023: हो गई भविष्यवाणी, इन चार टीमों के बीच होगी सेमीफाइनल की जंग? क्या आपकी टीम भी लिस्ट में है?