rahul Dravid not support Hardik Pandya like ashish nehra parthiv patel questions on role as T20 coach

नई दिल्ली: जब हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस को उसके पहले सीजन में पहली बार आईपीएल खिताब दिलाया तो हर कोई उन्हें भारत के भविष्य के कप्तान के रूप में देखने लगा। माना जा रहा है कि टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भारत की हार के बाद कप्तानी चुपचाप हार्दिक को सौंप दी गई। रोहित ने भले ही आधिकारिक तौर पर भारत के T20I कप्तान के रूप में पद नहीं छोड़ा है, लेकिन रिपोर्ट्स है कि टीम इंडिया विराट कोहली और रोहित शर्मा से आगे निकल चुकी है।बीसीसीआई का यह फैसला उस वक्त गलत साबित होते दिखा जब हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत को विंडीज जैसी छोटी टीम के खिलाफ लगातार दो मैच हारने के बाद आलोचक हमलावर हो गए हैं। हर कोई गलतियां निकाल-निकालकर कोस रहा है। 7वीं रैंकिंग वाली वेस्टइंडीज के हाथों लगातार हार के बाद हार्दिक निशाने पर हैं और एक और हार उन्हें 17 साल में वेस्टइंडीज से द्विपक्षीय सीरीज हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बना सकते हैं।हार्दिक पंड्या को राहुल द्रविड़ से आशीष नेहरा जैसा सपोर्ट नहीं मिल रहामैच में हार के लिए हार्दिक की कप्तानी को सही ठहराया गया है। हालांकि, क्रिकबज से बात करते हुए भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने हार्दिक की कप्तानी में हाल की कुछ गलतियों का विश्लेषण किया। भारत के कप्तान के रूप में हार्दिक का प्रदर्शन गुजरात के साथ उनके दो सीजन जितना प्रभावी क्यों नहीं है? इस सवाल पर पार्थिव का मानना है कि कोच राहुल द्रविड़ से उन्हें जो समर्थन मिल रहा है, वह जीटी में उनके कोच आशीष नेहरा के बिल्कुल विपरीत है।पार्थिव पटेल ने द्रविड़ की कोचिंग योग्यता पर ही उठा दिया सवालद्रविड़ के पूर्व भारतीय साथी पार्थिव ने भी चिंता जताई और टी20 कोच के रूप में द्रविड़ की योग्यता पर पर ही सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा- हार्दिक पंड्या की कप्तानी के बारे में कुछ उदाहरण हैं जिनमें गंभीर गलतियां हुई हैं। पहला था पहले गेम में अक्षर पटेल को वह ओवर देना जब निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने आए थे। हार्दिक पंड्या कप्तान जीटी के साथ शानदार रहे हैं लेकिन गुजरात टाइटंस में उन्हें आशीष नेहरा का समर्थन प्राप्त था। लेकिन क्या राहुल द्रविड़ वह सक्रिय कोच या व्यक्ति हैं जिन्हें हम टी20 प्रारूप में तलाश रहे हैं। मुझे ऐसा नहीं लगता। मेरे दिमाग में, हमें किसी की जरूरत है जो सक्रिय है। पार्थिव ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा- हार्दिक पंड्या में वह आग है, लेकिन उन्हें उस समर्थन की जरूरत है, जो मुझे राहुल द्रविड़ नहीं दे सकते।पार्थिव ने बताया कि हार्दिक दूसरे टी20 मैच में खेल को समझने में चूक गएपहले टी20 में 4 रन की करीबी हार के बाद भारत ने वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों के खिलाफ आखिरी 2 ओवरों में 12 रनों का बचाव नहीं कर पाई। युजवेंद्र चहल ने 16वें ओवर में 2 विकेट लिए थे, उनसे चौथा ओवर नहीं कराना हार्दिक का गलत फैसला था। मुकेश कुमार ने आखिरी ओवर फेंका और महज पांच गेंदों में वेस्टइंडीज को 2-0 से आगे कर दिया। पार्थिव का भी मानना है कि चहल को आखिरी ओवर के लिए रखने के कारण भारत को मैच गंवाना पड़ा।Axar Patel WI vs IND: हार्दिक पंड्या की कप्तानी में कहीं करियर हो न जाए तबाह, इस मैच विजेता से नहीं कराई बॉलिंगWI vs IND: टीम इंडिया की हार के बाद नाराज दिखे कप्तान हार्दिक पंड्या, इनके सिर फोड़ा हार का ठीकराBrian Lara Stadium Pitch Report: भारत vs विंडीज T20 में होगी चौके-छक्के की बारिश? जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हालWI vs IND: बल्लेबाजों ने फिर डुबाई टीम इंडिया की लुटिया, वेस्टइंडीज दूसरे टी20 में भी जीता