नई दिल्लीटीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात की है। शास्त्री और गांगुली के बीच 2017 में कड़वाहट सामने आई थी। तब अनिल कुंबले के हटने के बाद रवि शास्त्री को टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। रवि शास्त्री का हालांकि कहना है कि वह और गांगुली अब उस मुद्दे से आगे बढ़ गए हैं और दोस्त हैं। 2017 में जब रवि शास्त्री टीम के मुख्य कोच बने तो कई लोगों ने सोचा कि विराट कोहली से उनकी नजदीकी के कारण उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे शास्त्री ने कहा कि वह इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना चाहते क्योंकि सभी प्रारूपों में टीम का प्रदर्शन खुद अपनी कहानी कहता है।शास्त्री ने कहा, ‘हम दोस्त हैं। ऐसा नहीं हैं कि हम एक-दूसरे के साथ रोजाना कंचे खेलते हैं लेकिन आपसी सम्मान बहुत है। जो हुआ वह बीत गया। जब आपका सभी प्रारूपों में जीत का रेकॉर्ड 70 प्रतिशत तक हो तो मुझे नहीं लगता कि आपको किसी को भी जवाब देने की जरूरत है। रिकॉर्ड सामने हैं और यही है जो मायने रखता है। मैं जो मर्जी कहता रहूं कि मैंने यह किया या वह किया लेकिन अगर स्कोरशीट इससे अलग है तो आप बहस नहीं कर सकते। आपको सिर्फ चुप रहने की जरूरत है, चुपचाप बैठिए और दफा हो जाइए। लेकिन इस मामले में तथ्य सामने हैं।’भारतीय टीम अब राहुल द्रविड़ की निगहबानी में आगे बढ़ेगी। द्रविड़ को टीम का नया कोच बनाया गया है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रही सीरीज से टीम के साथ होंगे।शास्त्री ने शेड्यूल को लेकर भी उठाए सवालइस बीच, शास्त्री ने कहा कि भारतीय क्रिकेट प्रशासन को भविष्य में शेड्यूल को लेकर थोड़ी बेहतर योजना बनानी चाहिए। और साथ ही सिलेक्शन प्रक्रिया को भी बेहतर बनाने की जरूरत है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 से विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई। इस बात के लिए उसकी काफी आलोचना भी की जा रही है। लेकिन शास्त्री इस पर अलग राय रखते हैं। उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले शेड्यूलिंग पर बात होनी चाहिए ताकि खिलाड़ी बड़े टूर्नमेंट के लिए तरोताजा रह सकें।’