RCB ऑलराउंडर का वर्ल्डकप क्वालिफायर में तहलका, 6 विकेट लेकर विरोधी टीम को छकाया

नई दिल्ली: श्रीलंका और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलेर के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (24 रन देकर छह विकेट) की मदद से श्रीलंका ने यूएई को 175 रन से रौंदा । श्रीलंका के सभी शीर्ष क्रम खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़े जिससे टीम ने 50 ओवर में छह विकेट पर 355 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।इसमें चरिथ असालंका और हसारंगा (12 गेंद में नाबाद 23 रन) की अंत में खेली पारियों का भी योगदान रहा। हसारंगा ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शीर्ष पांच में से तीन बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया जिससे पूरी टीम 39 ओवर में 180 रन पर सिमट गई। छह विकेट चटकाने के दौरान हसारंगा ने 50 वनडे विकेट चटकाने की उपलब्धि भी हासिल की। श्रीलंकाई पारी में कुसल मेंडिस 63 गेंद में 78 रन जड़कर स्टार रहे इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके देखने को मिले।जैसलमेर में आज से शुरू होगा क्रिकेट का खुमार, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे उद्घाटनकुसल ने सादिरा समरविक्रमा के साथ 105 रन की साझेदारी भी निभाई जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। समरविक्रमा ने रन आउट होने से पहले 64 गेंद में 73 रन बनाए। उनके आउट होने से यूएई को अंतिम छह ओवर में स्कोर पर लगाम कसने की उम्मीद जगी। लेकिन चरिथ असालंका ने महज 23 गेंद में नाबाद 48 रन बना दिए।हसारंगा ने अंतिम ओवर में तीन बाउंड्री लगाकर स्कोर 350 रन के पार पहुंचाया। ग्रुप के एक अन्य मैच में ओमान ने 282 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड को पांच विकेट से शिकस्त दी जो क्वालीफायर टूर्नामेंट का पहला उलटफेर रहा। आयरलैंड ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद हैरी टेक्टर (52 रन) और जॉर्ज डॉकरेल (91 रन) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 281 रन बना पाआ। लेकिन एशियाई देश ने कश्यप प्रजापति (72 रन), आकिब इल्यास और जीशान मकसूद (59 रन) के अर्धशतकों से 11 गेंद रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया।ICC World Cup Qualifier: प्रैक्टिस मैच में वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और श्रीलंका ने मचाया गदर, जीत के साथ किया आगाजBAN vs AFG: बांग्लादेश ने टेस्ट के पहले ही दिन अफगानिस्तान को बैकफुट पर धकेला, नजमुल का तोबड़तोड़ शतकWC 2023 Qualifiers के पहले दिन वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे का कमाल, रोचक मैचों में अमेरिका और नेपाल को धो डाला