हाइलाइट्सकोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज हार के बाद टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी विराट कोहली इस समय बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया में खेल रहे हैं विराट ने साउथ अफ्रीका दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विवाद को दिया था जन्म नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों से सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। विराट कोहली (Virat Kohli) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के हालिया वक्त में रिश्ते बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। दोनों के बीच की तल्खियां सामने भी आई हैं। बीसीसीआई ने पिछले महीने साउथ अफ्रीकी दौरे से पहले विराट कोहली से वनडे की कप्तानी छीन ली थी। इसके बाद 33 वर्षीय कोहली ने इस महीने टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। कोहली का अचनाक टेस्ट कप्तानी छोड़ना हर किसी के लिए हैरान करने वाला फैसला था। पिछले सप्ताह खबर आई की बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) तब के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Show Case Notice) को दिसंबर 2021 में साउथ अफ्रीका दौरे से पहले कारण बताओ नोटिस भेजना चाहते थे। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि साउथ अफ्रीका दौरे पर रवानगी से पहले कोहली के प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद को वनडे कप्तानी से हटाए जाने और टी20 कप्तानी के संदर्भ में दिए गए बयान को लेकर गांगुली उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी कर चुके थे। गांगुली ने कहा- कोई सच्चाई नहीं हालांकि इस मामले पर गांगुली ने चुप्पी तोड़ी है। गांगुली ने एएनआई से कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। पिछले साल कोहली ने टी20 टीम की कप्तान छोड़ दी थी। हालांकि वह वनडे टीम में कप्तान बने रहना चाहते थे लेकिन सेलेक्टर्स ने उनकी एक ना सुनी और उन्हें कप्तानी से हटा दिया था। भारतीय सेलेक्टर्स का कहना था कि वह लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में दो कप्तान नहीं रख सकते हैं। तब कोहली ने कही थी ये बातकोहली ने दिसंबर 2021 में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जब उन्होंने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी तो किसी ने भी उन्हें नहीं रोका। इस बात से बोर्ड और गांगुली की छवि खराब हुई। इससे ऐसा मेसेज गया कि टीम से जुड़े सभी फैसले कोहली को विश्वास में लिए बिना किए जा रहे हैं।