Rishabh Pant: शरीर टूटा, हौसला नहीं, तेजी से रिकवर हो रहे ऋषभ पंत अब छिली पीठ लेकर स्विमिंग पूल में उतरे – rishabh pant walks in the pool starts recovery process watch video

मुंबई: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुधवार को स्विमिंग पूल में स्टिक के सहारे चलते नजर आए। सड़क हादसे में बाल-बाल बचने के बाद अब यह लेफ्ट हैंड बैटर तेजी से उबर रहा है। सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में पंत की चोटिल पीठ साफ तौर पर देखी जा सकती है। बैक पर चोट के निशान हालांकि अभी बाकी हैं।ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ‘छोटी चीजों, बड़ी चीजों और बीच में हर चीज के लिए आभारी हूं।’ वीडियो पर लाखों लाइक्स, अनगिनत कमेंट्स आ चुके हैं। यूजर अपने पसंदीदा क्रिकेटर को स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दे रहे हैं। ऋषभ समय-समय पर अपनी हेल्थ अपडेट्स सोशल मीडिया पर अपडेट करते रहते हैं। पंत ने कुछ दिन पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शतरंज खेलते हुए एक फोटो भी शेयर की थी। एक छत पर टेबल पर उनके सामने शतरंज की बिसात पड़ी थी, साथ ही एक खाली कुर्सी भी थी। वह किसी के साथ शतरंज खेलते हुए दिखाई दिए, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि विकेटकीपर-बल्लेबाज किसके साथ खेल रहे थे। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन भी दिया था, ‘क्या कोई अनुमान लगा सकता है कि कौन खेल रहा है?’इससे पहले, ऋषभ पंत ने लिगामेंट टियर से संबंधित अपनी सर्जरी पर अपडेट दिया था। पंत ने ट्विटर पर लिखा था, ‘मैं सभी समर्थन और शुभकामनाओं के लिए आभारी और आभारी हूं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही। ठीक होने की राह शुरू हो गई है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। @BCCI, @JayShah को उनके अविश्वसनीय समर्थन के लिए धन्यवाद।’ऋषभ पंत को फिट होने में अभी लंबा वक्त लगेगा। आईपीएल 2023 और इस साल के अंत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में उनका न खेलना लगभग तय है।