नई दिल्लीऋषभ पंत एक आक्रामक बल्लेबाज हैं। यह खूबी कई बार उनके पक्ष में जाती है और यही बात बैकफायर भी करती है। ऑस्ट्रेलिया में पंत ने अपने स्टाइल से भारत को जीत दिलाने का काम किया। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका दाव नहीं चला। बुधवार को बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कीवी गेंदबाजों पर हावी होने का प्रयास किया लेकिन यह कोशिश बेकार ही गई। पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने पंत के आउट होने के तरीके पर नाराजगी जताई। गावसकर ने पंत की पारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बेपरवाह और लापरवाह होने के बीच जरा सा फर्क होता है। पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पारी में कई बार आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया और गावसकर को यह बात पसंद नहीं आई।गावसकर ने कॉमेंट्री के दौरान ही कहा, ‘बेपरवाह और लापरवाह होने के बीच बहुत बारीक सा फर्क होता है। पंत ने इस बार बेपरवाह और लापरवाह के बीच की लाइन क्रॉस कर ली है।’क्या इंटरनैशनल क्रिकेट में भारत पर लग चुका है ‘चोकर्स’ का टैग?उन्होंने कहा, ‘एक-दो बार उन्होंने 90 के स्कोर को पार करने के बाद बड़े शॉट खेलने की कोशिश की और अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। पंत के साथ हमेशा से ही शॉट सिलेक्शन को लेकर एक समस्या रही है। वरना उनका डिफेंस अच्छा है, उनके पास सभी शॉट्स हैं और तकनीक भी है।’यह सिर्फ एक टीम नहीं, परिवार है…WTC FINAL में हार के बाद भावुक हुए कोहलीपंत जब न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रीज पर उतरे तो भारतीय टीम ने जल्दी-जल्दी दो विकेट खोए थे। रिजर्व डे के पहले सेशन में जब पंत बल्लेबाजी करने उतरे तो उनसे काफी उम्मीदें थीं। उन्हें पारी की शुरुआत में जीवनदान भी मिला जब टिम साउदी ने स्लिप में कैच छोड़ दिया था। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने कई बार आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की।पंत के आउट होने के तरीके से नाराज गावसकर