Rohit Sharma: रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी बनेगा यह स्टार, चोट से वापसी के साथ ही हो सकता है फैसला! – shreyas iyer successor of rohit sharma become team india new test captain

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार सामना करना पड़ा था। WTC में मिली हार के बाद टीम इंडिया को अब वेस्टइंडीज का दौरा करना है। वहीं इस बीच टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी की तलाश भी लगातार जारी है। दरअसल यह फैसला रोहित शर्मा के वर्कलोड को देखते हुए लिया जा सकता है।मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक एशिया कप 2023 और इसी साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा को कुछ दौरों पर आराम दिया जा सकता है। वहीं उनका फॉर्म भी पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा की जगह कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर को विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।हालांकि अय्यर चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन उम्मीद है कि वापसी के साथ ही श्रेयस अय्यर को कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। अय्यर को इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने का अनुभव है। अय्यर ने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में भी पहुंचाया था।क्यों कप्तान बन सकते हैं अय्यर?टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का करियर अब अपने ढलान पर आ चुका है। बढ़ती उम्र के साथ रोहित शर्मा का फॉर्म भी उनका साथ नहीं दे रहा है। वहीं 28 साल के अय्यर मौजूदा समय में एकमात्र ऐसे विकल्प हो सकते हैं जो 5 से 7 साल तक टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं। चोटिल होने से पहले श्रेयस अय्यर अपने दमदार फॉर्म में थे।रिपोर्ट के मुताबिक मध्यक्रम में अय्यर को चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है । क्योंकि जिस पोजीशन पर अय्यर की बल्लेबाजी आती है उसके लिए टीम इंडिया लगातार संघर्ष करती हुई दिखी है। ऐसे में अय्यर को जब से मध्यक्रम में खेलने का मौका मिला है उन्होंने अपने खेल से खुद को साबित कर के दिखाया है।अय्यर टीम इंडिया के लिए 10 टेस्ट, 42 वनडे और 49 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में अय्यर ने 44.40 की औसत से 666 रन बनाए है। वहीं वनडे क्रिकेट में 46.60 की औसत से 1631 रन पूरे किए हैं जबकि टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 1043 रन अपने नाम दर्ज किए हैं।Hardik Pandya: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या क्यों नहीं खेलते टेस्ट क्रिकेट? वजह जानकर रह जाएंगे दंगपाकिस्तान क्रिकेट में घमासान, आसिफ जरदारी और शाहबाज शरीफ भिड़े, चेयरमैन नजम सेठी का छलका दर्दएक विकेटकीपर तो दूसरी खब्बू बैटर, कौन हैं ये दो दिग्गज जो तैयार करेंगे टीम इंडिया की नई फौज