Rohit Sharma mic drop reaction to Virat Kohli query says you did not ask about Ravindra Jadeja

नई दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के होने में अब दो महीने से कम समय बचा है। टीम सिलेक्शन को लेकर चर्चाओं का दौर चरम पर है। इस बीच हर कोई विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी-20 करियर पर भी बात करने से नहीं चूकता। अब जब रोहित शर्मा प्रेस के सामने आए तो उनसे दहकता हुआ सवाल पूछ ही लिया गया। एक पत्रकार ने उनसे टी-20 करियर पर जब सवाल किया तो रोहित ने सवाल का जवाब तो दिया, लेकिन रोचक अंदाज में ट्रोल भी करने से नहीं चूके।जब रोहित से भारत के वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में जूनियर खिलाड़ियों को उतारने लेकर पूछा गया तो गजब अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा- पिछले साल भी हमने यही किया था। टी20 विश्व कप था इसलिए हमने वनडे क्रिकेट नहीं खेला था। अब भी हम वही कर रहे हैं, वनडे विश्व कप है, इसलिए हम टी20 नहीं खेल रहे हैं। बता दें कि लंबे समय से विराट कोहली और रोहित शर्मा को लंबे समय से टी-20 में शामिल नहीं किया जा रहा है।उन्होंने टी-20 में सिलेक्शन नहीं होने को लेकर आगे कहा- आप सब कुछ खेलकर विश्व कप के लिए तैयार नहीं रह सकते। हमने यह दो साल पहले तय किया था। (रविंद्र) जडेजा भी टी20 नहीं खेल रहे हैं, आपने उनके बारे में नहीं पूछा? मैं फोकस (खुद पर और विराट पर) के बारे में समझता हूं, लेकिन जडेजा भी नहीं खेल रहे हैं। रन-मशीन कोहली और कप्तान रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 2022 विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है।36 वर्षीय खिलाड़ी ने यह भी स्वीकार किया कि उनकी टीम आगामी विश्व कप में भारत के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए ‘बेताब’ है। भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी खिताब जीता था। भारत विश्व चैंपियन तब बना था आखिरी बार 2011 में 50 ओवर के टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। उन्होंने आगे कहा- ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी भी (50 ओवर) विश्व कप नहीं जीता है, विश्व कप जीतना एक सपना है और इसके लिए यहां लड़ना मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं है। उन्होंने साथ ही कहा- आपको विश्व कप तश्तरी में रखकर नहीं मिलती है। कड़ी मेहनत करनी होगी और हम 2011 से लेकर अब तक इतने सालों से यही कर रहे हैं।गांगुली और विराट ने जो किया वह रोहित नहीं कर पा रहे हैं, कीर्ति आजाद ने बताया भारतीय टीम का लूप होलRohit Sharma: विश्व कप से पहले सूर्यकुमार ही नहीं, विराट और जडेजा की भी बढ़ेगी टेंशन, रोहित के बयान से पता चल जाएगायुवराज सिंह के बाद नंबर चार पर कोई… रोहित शर्मा ने बताई एशिया कप-विश्वकप से पहले भारत की सबसे बड़ी कमजोरी