नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। टेस्ट में रोहित भले ही कुछ सालों से कमाल करने लगे हैं लेकिन वनडे और टी20 में उनका कोई जोड़ नहीं हैं। 2013 में नियमित ओपनर बनने के बाद रोहित ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वनडे में सबसे बड़ी 264 रनों की पारी खेलने के बाद ही रोहित ने कई बड़े-बड़े कारनामे किए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड जुड़ने वाला है।वनडे में 10 हजारी बनेंगे रोहितभारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने की कगार पर खड़े हैं। अभी 243 वनडे की 236 पारियों में भारतीय कप्तान के नाम 9825 रन हैं। यानी 175 रन बनाते ही रोहित शर्मा के 10000 वनडे रन पूरे हो जाएंगे। वह ऐसा करने वाले दुनिया के 15वें और भारत के छठे खिलाड़ी होंगे। रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली वनडे में इस आंकड़े तक पहुंचे चुके हैं।दूसरे सबसे तेज होंगे रोहितरोहित शर्मा भले ही वनडे के 15वें दस हजारी होंगे लेकिन वह सबसे कम पारियों में यहां पहुंचने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। विराट कोहली ने सिर्फ 205 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे। अभी दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन तेंदुलकर ने 259 पारियों में 10000 रन पूरे किए थे। अभी रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने के लिए 22 पारियां हैं।वनडे में सबसे कम पारियों में 10 हजार रनविराट कोहली- 205 पारीसचिन तेंदुलकर- 259 पारीसौरव गांगुली- 263 पारीरिकी पोंटिंग- 266 पारीजैक कैलिस- 272 पारी27 जुलाई से वनडे सीरीजवेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को जीतने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। 27 जुलाई तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। वेस्टइंडीज क्रिकेट मुश्किल समय से गुजर रही है। वह वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं।Rohit Sharma Statement: विराट कोहली के 76वें शतक पर झूम उठे रोहित शर्मा, जानें तारीफ में क्या-क्या बोल गएWI vs IND: जीतकर भी हार गया भारत, आगे निकला पाकिस्तान, मैदान मारने के बावजूद टीम इंडिया को नुकसान