rohit sharma says wtc final should not be played in june and england

लंदन: भारतीय टीम एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी जीतने में असफल रही। ऑस्ट्रेलिया से 209 रन से हारकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) खिताब से वंचित रह गई। जीत के लिए 444 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य के जवाब में आखिरी दिन सभी की नजरें विराट कोहली पर थीं लेकिन स्कॉट बोलैंड ने एक ही ओवर में खेल कर दिया। उन्होंने पहले कोहली और फिर जडेजा का विकेट झटक लिए। भारत ने आखिरी दिन पहले ही सत्र में सात विकेट 70 रन के भीतर गंवा दिये, जिससे टीम की दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई।IND vs AUS: एक और ICC टूर्नामेंट हारा भारत, WTC Final में ऑस्ट्रेलिया ने रौंदाआईसीसी से नाराज रोहित शर्माभारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हार के बाद आईसीसी से नाराज दिखे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए क्रिकेट चलाने वाली संस्थान से सीधे सवाल कर दिया कि जून में ही क्यों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाता है। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की मेजबानी पार भी सवाल उठाए। रोहित ने कहा- साल में केवल जून ही ऐसा महीना नहीं है जब डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला जा सकता है, इसे फरवरी, मार्च में भी खेला जा सकता है। डब्ल्यूटीसी फाइनल सिर्फ इंग्लैंड में ही नहीं बल्कि दुनिया में कहीं भी खेला जा सकता है।2025 में भी इंग्लैंड ही मेजबान2021 में भी इंग्लैंड में ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हुआ था। तब मुकाबला साउथहैप्टन में खेला गया था। उस समय भारत के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती थी। टीम इंडिया को उस मुकाबले में भी हार मिली थी। मैच के पहले दिन बारिश की वजह से गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल का मेजबान भी इंग्लैंड ही है। आईसीसी ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी। अगली बार फाइनल एतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा।WTC Final Kon Jeeta 2023: हार, हार, हार और फिर हार, भारत ने चौथी बार गंवाया फाइनल, ऑस्ट्रेलिया विश्व विजेताAUS vs IND WTC Final Highlights: शर्मनाक हार के साथ भारत का फिर टूटा सपना, ऑस्ट्रेलिया बना टेस्ट का विश्व विजेता, रचा इतिहास