नई दिल्लीकरिश्माई स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा और उनकी फैमिली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हमारे सहयोगी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि उनका और रोहित शर्मा का रिश्ता भाई की तरह है। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका उन्हें छोटा भाई मानती हैं। चहल का यह बयान तब आया है जब रोहित शर्मा को भारतीय टी-20 इंटरनेशनल टीम का कप्तान बनाया गया है और उनकी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया की में वापसी हुई है।उन्होंने कहा, ‘रोहित के साथ हमेशा से मेरे अच्छे संबंध हैं। हम परिवार की तरह हैं। फिर चाहे रोहित हों या रितिका भाभी, उन्होंने हमेशा मुझे छोटे भाई की तरह समझा है। हम हमेशा साथ डिनर करने जाते हैं। जब भी हम मैदान पर होते हैं तो मैं उनके साथ अपनी राय साझा करता हूं।’थोड़ा कन्फ्यूज हो गया था, मैं वह बोलर नहीं बन सकता, जो मैं कभी था ही नहीं: युजवेंद्र चहलउन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2019 के एक घटना को याद किया है। उन्होंने कहा, ‘जैसे 2019 के वर्ल्ड कप में हमने एक खास मौके पर बाबर आजम के सामने कुलदीप यादव को ओवर दिया और हमें विकेट मिला। हमारा रिश्ता क्रिकेट से आगे का है। जब आप किसी पर इतना भरोसा करते हैं तो इसका प्रभाव मैदान पर भी नजर आता है। यह हमेशा अच्छा लगता है कि अगर मैं उनके साथ कुछ साझा करता हूं तो मुझे हमेशा सकारात्मक प्रतिक्रिया और वातावरण मिलता है।’IND vs NZ T20 Series: युजवेंद्र चहल ने शेयर की क्वारंटीन सेल्फी, लोगों ने पूछा- भाभी कहां हैं?उल्लेखनीय है कि युजवेंद्र चहल को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया था। उनकी जगह राहुल चाहर को शामिल किया गया था। इस सिलेक्शन पर कई दिग्गजों ने सवाल उठाए थे।न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है:रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल , आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।