नई दिल्लीमहान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर को 21वीं सदी का सबसे महान टेस्ट पुरुष बल्लेबाज चुना गया है। स्टार स्पोर्टस की कॉमेंट्री टीम और फैंस ने सचिन को सर्वश्रेष्ठ चुना। सचिन ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ा। संगाकारा ने सचिन को करारी टक्कर दी। स्टार स्पोर्टस के कॉमेंट्री पैनल में वीवीएस लक्ष्मण, इरफान पठान, आकाश चोपड़ा और अन्य लोग शामिल थे। कॉमेंट्री पैनल में शामिल पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स ने सचिन के योगदान को सराहते हुए उन्हें ही चुना। सुनील गावसकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपलोड किए गए वीडियो में कहा, ‘यह एक मुश्किल मुकाबला था। कुमार संगाकारा और सचिन तेंडुकर दोनों खेल के आइकॉन हैं लेकिन 21वीं सदी के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज के विजेता मेरे साथी मुंबईकर सचिन रमेश तेंडुलकर हैं।’सचिन ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 15921 रन बनाए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 51 शतक हैं जो सबसे ज्यादा हैं। सचिन के बाद साउथ अफ्रीका के जैक कालिस का नंबर आता है जिन्होंने 45 शतक लगाए। रिकी पॉन्टिंग के नाम 41 और कुमार संगाकारा के नाम 38 शतक हैं। सचिन ने 1989 में 16 साल की उम्र में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ की थी। 17 साल 107 साल की उम्र में सचिन तेंडुलकर ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे युवा टेस्ट सेंचुरियन बने।