Shikhar Dhawan: दिल्ली कोर्ट से शिखर धवन की पत्नी को लगा झटका, झूठी खबर फैलाने पर लगी फटकार – shikhar dhawan wife ayesha mukherjee got a shock from delhi court reprimanded for spreading false news

नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की पत्नी को उनके खिलाफ सोशल या प्रिंट मीडिया और दोस्तों और रिश्तेदारों सहित अन्य व्यक्तियों के बीच अपमानजनक और झूठी सामग्री प्रसारित करने से रोक दिया है। क्रिकेटर और उनकी पत्नी फिलहाल अगस्त 2020 से अलग रह रहे हैं। शिखर धवन ने अपनी पत्नी से तलाक की अर्जी भी दाखिल कर रखी है। धवन की पत्नी और उनका बच्चा विदेशी मूल के नागरिक हैं।शिखर धवन ने अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी के खिलाफ अदालत में एक याचिका दायर की थी कि वह उनके छवि को खराब करने की कोशिश कर रही हैं। धवन ने कोर्ट ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उनकी पत्नी मीडिया में उनके खिलाफ गलत खबरें फैलाकर उनके करियर को खराब करने की कोशिश कर रही हैं।बता दें कि पिछले तीन सालों से शिखर धवन और आयशा मुखर्जी एक दूसरे अलग रह रहे हैं। आयशा भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं। शिखर के साथ शादी से पहले भी आयशा का तलाक हो चुका था तो उनके दो बच्चे भी थे। शिखर धवन ने साल 2012 में आयशा से शादी की थी और 2014 में उनका एक बेटा हुआ जिसका नाम जोरावर है। हालांकि जोरावर 2020 से अपनी मां के साथ ही रह रहे हैं लेकिन बीच-बीच में वह अपने पिता से मिलते रहते हैं।शिखर और आयशा की जोड़ी थी कमालबता दें कि बेशक शिखर धवन और आयशा मुखर्जी के बीत अभी सब कुछ ठीक नहीं है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इन दोनों की जोड़ी काफी चर्चा में रहती थी। इंटरनेशनल मैच हो या फिर इंडियन प्रीमियर लीग आयशा हमेशा अपने पति शिखर को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचती थी। हालांकि 2020 के शुरुआत से उन दोनों के बीच खटपट की खबरें आई और मामला इतना आगे बढ़ गया कि अब तलाक की नौबत आ गई है।बेटियों से भी शिखर है बहुत प्यारटीम इंडिया से फिलहाल बाहर चल रहे शिखर धवन की पहचान हमेशा से एक फैमली मैन की रही है। अपने परिवार को लेकर हमेशा से केयरिंग रहे हैं। यही कारण है कि पहले पति से आयशा के दोनों बेटियों को शिखर ने अपने बच्चे की तरह प्यार दिया।Virat-Rohit: ‘जानी दुश्मन’ बन गए थे विराट और रोहित, फिर रवि शास्त्री ने कराई थी सुलह, किताब में हुआ हैरान करने वाला खुलासाIND vs AUS: इस बार ऑस्ट्रेलिया से हार जाएगा भारत… टीम इंडिया के पूर्व कोच ने क्यों कहा ऐसाMohammed Siraj: कभी नहीं सोचा था दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज बनूंगा… मोहम्मद सिराज हुए इमोशनल