नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर रिटायरमेंट के बाद भी किसी ना किसी तरह चर्चा बने रहते हैं। शोएब अख्तर पाकिस्तान के उन गिने चुने क्रिकेटरों में से एक हैं जो खुलकर अपनी बात को रखते हैं। खास तौर से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेटिंग रिश्तों को लेकर। ऐसा ही कुछ उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा है जिससे पाकिस्तान में बवाल मच सकता है।दरअसल शोएब ने अपने इंटरव्यू में कहा कि भारत के पैसों के पाकिस्तानी क्रिकेटरों का घर चलता है। शोएब अख्तर का यह एक बड़ा बयान है। उनके इस बयान से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को मिर्ची लग सकती है।शोएब ने बीसीसीआई को लेकर कहा?शोएब अख्तर ने अपने इंटरव्यू में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। उसी बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने माना कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के माध्यम से आईसीसी को जो कमाई होती है उसके बाद रेवेन्यू शेयरिंग के तहत वो पैसा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी मिलता है। आईसीसी से मिले इन्हीं पैसों के बदौलत पीसीबी अपने घरेलू क्रिकेटर्स को मैच फीस दे पाता है।शोएब अख्तर ने यह भी माना है कि मौजूदा समय में बीसीसीआई दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और आईसीसी के रेवेन्यू में उसका सबसे बड़ा योगदान है। सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, अन्य कई क्रिकेट बोर्ड को भारत के कारण ही मदद मिल पा रही है।शोएब ने इसी साल भारत में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप को लेकर भी बातचीत की। शोएब का मानना है कि, ‘इस साल भारत में होने वाला वनडे विश्व कप काफी रोमांचक होगा। मुझे अब 50 ओवर फॉर्मेट का भविष्य अंधकार में लग रहा है। यही कारण है कि मैं चाहता हूं कि भारत इस बार के विश्व कप से खूब पैसा बनाए। कई लोग इस बात को नहीं कहेंगे लेकिन मैं बिना हिचक से कहता हूं कि भारत से जो रेवेन्यू आईसीसी को जाता है, उसका एक हिस्सा पाकिस्तान को भी मिलता है। इसी पैसे से हमारे घरेलू क्रिकेटरों को मैच फीस मिलती है और उनका घर चलता है।’विश्व कप में भारत पर होगा दबावविश्व कप 2023 में टीम इंडिया को लेकर शोएब अख्तर ने कहा, ‘टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरेगी, इस कारण होम टीम होने के नाते उस पर अतिरिक्त दबाव होगा। ये एक बार का नहीं है, कई बार ऐसा हो चुका है।’शोएब ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मीडिया से जुड़े भी महत्वपूर्ण बातें कही। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम पाकिस्तान से इसलिए नहीं हारती कि उनके पास बेहतर खिलाड़ियों की कमी है, बल्कि मीडिया का बहुत अधिक हो जाता है। पिछली बार के एशिया कप को ही ले लीजिए टीम इंडिया पर काफी दबाव था। पूरे स्टेडियम को नीले रंग में रंग दिया गया था। इस वजह से पाकिस्तान के ऊपर कोई दबाव नहीं था। नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया के खिलाड़ी दबाव को नहीं संभाल सके और वह बिखर गए।’IRE vs IND: 11 महीने बाद आज वापसी, इंजरी के बाद कमबैक, वर्ल्ड कप के लिए क्यों इतने अहम हैं जसप्रीत बुमराहWorld cup 2023: विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका! स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क हुए चोटिलUAE vs NZ Highlights: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बल्लेबाजों की खैर नहीं, फॉर्म में लौटा सबसे खूंखार गेंदबाज