नई दिल्ली: एशिया कप और वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। कुछ ही दिनों मे एशिया कप के लिए टीम का चयन किया जा जाना है। एशिया कप के लिए टीम के चयन के साथ ही विश्व कप की टीम संभावित टीम भी लगभग तय हो जाएगी। ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए आगे आने वाला समय काफी चुनौतीपूर्ण होने रहने वाला है, क्योंकि कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो चोट से उबरने के बाद वापसी के लिए तैयार हैं। इन खिलाड़ियों में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का नाम सबसे ऊपर है।केएल राहुल एक तरफ जहां नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मैच की परिस्थितियों के अनुसार प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए हैं। इस दौरान राहुल ने काफी देर तक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस की। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि राहुल एशिया का एशिया कप में चयन होना लगभग तय है। वहीं श्रेयस अय्यर भी चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। अय्यर भी एनसीए में हैं और उन्होंने भी बैटिंग में जमकर प्रैक्टिस की।ऐसे में अब एक बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी होती तो उनकी जगह किस खिलाड़ी का पत्ता कटेगा। क्योंकि चयनकर्ता किसी ना किसी को तो बाहर का रास्ता दिखाएंगे ही।राहुल और अय्यर की जगह किसकी होगी छुट्टीकेएल राहुल और श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टीम में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि वनडे में इन दोनों ही बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है। संजू सैमसन को टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 13 वनडे मैच में खेलने का मौका मिला है, जिसमें 104.0 के स्ट्राइक रेट से वह सिर्फ 390 रन ही बना सके हैं और तीन बार ही 50 या इससे अधिक रन बना सके हैं। इसमें एक भी शतक शामिल नहीं है।वहीं बात करें सूर्यकुमार यादव की यादव तो उनका भी वनडे फॉर्मेट में हाल बेहाल रहा है। सुर्यकुमार यादव को इस साल टीम इंडिया के लिए कुल 10 वनडे मैचों में खेलने का मौका मिल चुका है। इन 10 मैचों में उनका औसत सिर्फ 14 का रहा है, जिसमें वह 127 रन ही बना सके हैं। सूर्यकुमार यादव के वनडे में रिकॉर्ड को देखें तो कहीं से भी टीम में उनकी जगह बनती नहीं दिख रही है।संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पिछले कुछ समय से चौथे और पांचवें पर बल्लेबाजी के लिए खूब मौका दिया है, लेकिन वह उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर सके। ऐसे में अय्यर और राहुल की वापसी होते ही वनडे टीम से सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का बाहर होना तय है।मध्यक्र में कैसा है अय्यर और राहुल का रिकॉर्डमध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का रिकॉर्ड काफी बेहतर है। खास तौर से श्रेयस अय्यर का नंबर चार पर बैटिंग का आंकड़ा बाकियों से बहुत बेहतर है। वह इस पोजीशन पर टीम इंडिया के लिए कुल 20 मैचों में बैटिंग कर चुके हैं जिसमें उन्होंने 47.35 की औसत से 805 रन बनाए हैं। इसमें 5 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है।वहीं केएल राहुल की बात करें तो उनका नंबर पांच पर बैटिंग का रिकॉर्ड शानदार है। इस पोजीशन पर राहुल टीम इंडिया के लिए कुल 18 मैचों में मैदान पर उतरे हैं जिसमें उन्होंने 53.0 की औसत से 742 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले 7 अर्धशतक भी आए।ऐसे में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के मध्यक्रम में इन आंकड़ों की तुलना में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव कहीं नहीं, ठहरते हैं। ऐसे में एशिया कप और विश्व कप के लिए अय्यर और राहुल की दावेदारी मजबूत दिख रही है।हालांकि ऐसा भी नहीं है कि सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को पर्याप्त मौके नहीं मिले, लेकिन इसके बावजूद वनडे फॉर्मेट में ये दोनों खिलाड़ी मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं।IRE vs IND highlights: भारत ने 2 रन से जीता पहला टी-20, बारिश के कारण DLS मैथड से आया फैसला, कमबैक किंग बने बुमराहKL Rahul: सूर्यकुमार और संजू सैमसन का कटेगा का पत्ता? एशिया कप में केएल राहुल की वापसी लगभग तयJasprit Bumrah: कोई नहीं है टक्कर में, जसप्रीत बुमराह का ड्रीम कमबैक, 11 महीने बाद फेंका पहला ओवर और झटके दो-दो विकेट