मुंबईभारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में शुभमन रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने 28 तथा आठ रन बनाए थे। अब टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता गगन खोडा का कहना है कि भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को ओपनिंग के बजाए मध्य क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए। गगन ने स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में अपनी राय रखी।न बल्लेबाज चले और न रंग में थे बोलर्स….अब टीम इंडिया में बड़े बदलाव तय1998 में भारत के लिए दो वनडे खेलने वाले खोड़ा की माने तो, ‘शुभमन ओपनर नहीं हैं। वह वीवीएस लक्ष्मण की तरह हैं और उन्हें मध्य क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए। भारत को मयंक अग्रवाल को लेना चाहिए जिन्होंने सिर्फ दो खराब मैच खेले हैं। पृथ्वी शॉ को भी एक खराब मैच के बाद टीम से बाहर किया गया था।’ड्रेसिंग रूम में सन्नाटा था, नर्वस एनर्जी थी…WTC जीतने के बाद साउदी ने खोले राज21 साल 291 दिन के शुभमन गिल ने पिछली सात पारियों में 0, 14, 11, 15*, 0, 28, 8 के स्कोर से कुल 76 रन ही बनाए हैं। 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू फिर साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका टेस्ट पदार्पण का मौका मिला था। कुल मिलाकर उन्होंने अबतक आठ टेस्ट और तीन एकदिवसीय इंटरनेशनल ही खेले हैं।बैग में शैंपेन लेकर घूमते थे विश्व विजेता कप्तान कपिल देव, 38 साल बाद कीर्ति आजाद का खुलासागगन का मानना है कि टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल में रविंद्र जडेजा की जगह एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर को लेना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘भारत को एक अतिरिक्त बल्लेबाज या तेज गेंदबाज ऑलराउंडर को खेलाना चाहिए था। शार्दुल ठाकुर जैसे किसी खिलाड़ी को लेना चाहिए था।’ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी हार के बाद कहा था कि टीम ने अंतिम एकादश में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को मिस किया(एजेंसी से इनपुट के साथ)