SL vs PAK: नसीम शाह ने उड़ाए करुणारत्ने का होश, स्टंप उखड़ते ही दर्शक बन देखते रह गए श्रीलंकाई कप्तान

कोलंबो: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह ने कमाल की गेंदबाजी की। नसीम ने पारी में तीन बड़े विकेट हासिल किए। इसमें श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने का विकेट का भी शामिल रहा। श्रीलंका के लिए ओपनिंग करने उतरे करुणारत्ने सिर्फ 17 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हो गए। पारी का 15वां ओवर करने आए नसीम शाह ने पहली गेंद पर करुणारत्ने को इस तरह चकमा दिया कि वह सिर्फ दर्शक बनकर देखते रह गए।करुणारत्ने नसीम की इस गेंद को बिल्कुल भी नहीं समझ पाए और गेंद ने बैट का लेते हुए स्टंप को हवा में उड़ा दिया। इसके बाद करुणारत्ने का जो रिएक्शन था वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।नसीम यही पर नहीं रुके। करुणारत्ने के बाद उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल को आउट कर श्रीलंका की कमर ही तोड़ दी। इन तीन बड़े विकेट के बाद श्रीलंकाई टीम फिर वापसी नहीं कर सकी और पूरी टीम पहली पारी में 166 रन बनाकर सिमट गई।अबरार अहमद ने लिए 4 विकेटनसीम ने पाकिस्तान को गेंदबाजी में एक दमदार शुरुआत दिलाई, जिसके कारण स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद के लिए राह आसान हो गई। अबरार ने पारी में 20.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए कुल 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा टीम के प्रीमियर फास्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी के खाते में एक विकेट आया।बल्लेबाजी में पाकिस्तान की ठोस शुरुआतश्रीलंका को 166 रन पर समेटने के बाद बल्लेबाजी में पाकिस्तानी टीम ने ठोस शुरुआत की। दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तानी टीम ने सिर्फ दो विकेट गंवाकर 145 रन बना लिए हैं। वहीं टीम के लिए क्रीज पर अब्दुला शफीक (74) और कप्तान बाबर (8) डटे हुए हैं। वहीं आउट होने वाले दो बल्लेबाज इमाम उल हक (6) और शान मसूद (51) रहे।कब खत्म होगी ये हार की बीमारी, नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया को क्या हो गया है?Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर क्या गोवा छोड़ रहे हैं? 28 खिलाड़ियों की टीम में नहीं है नामEmerging Asia Cup: बाबर आजम मना रहे जश्न जैसे विश्वकप जीत लिया, बूढ़ों पर इतराते पाकिस्तान की बेशर्मी तो देखिए