हाइलाइट्समेजबान श्रीलंकाई टीम ने पहला वनडे 14 रन से जीता था दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में 67 रन से जीत दर्ज की थी दोनों टीमों के बीच अब टी20 सीरीज खेली जाएगी कोलंबो डेब्यूटेंट महीश थिकशना की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने तीसरे और अंतिम वनडे में दक्षिण अफ्रीका (Sri Lanka vs South Africa 3rd ODI) को 78 रन से हरा दिया। इसके साथ मेजबान मेजबान श्रीलंकाई टीम ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पिछले 18 महीनों में श्रीलंका की यह पहली वनडे सीरीज जीत है। इससे पहले मेजबान टीम ने अंतिम वनडे सीरीज फरवरी 2020 में जीती थी। श्रीलंका की ओर से रखे गए 204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी अीम 30 ओवर में ही 125 रन पर ढेर हो गई।मेहमान प्रोटियाज टीम की ओर से विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन ने सबसे अधिक 22 रन की पारी खेली जबकि ओपनर जानेमन मलान और जॉर्ज लिंडे ने 18-18 रन का योगदान दिया। कप्तान केशव महाराज 15 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की ओर से थिकशना ने 10 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट हासिल किए वहीं दुष्मांथा चमीरा और वानिंडू हसारंगा ने दो दो खिलाड़ियों को आउट किया। इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया।IPL 2021: केकेआर को कैसे मिलेगा प्लेऑफ का टिकट, दिनेश कार्तिक ने बताया फॉर्मूलाश्रीलंका की ओर से चरित असालंका ने 47 रन बनाए वहीं धनंजय डी सिल्वा 31 रन बनाकर आउट हुए। चमीरा ने 29 रन का योगदान दिया। कामिंडू मेंडिस और चमिका करुणारत्ने ने 16-16 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने तीन वहीं जॉर्ज लिंडे और तबरेज शम्सी ने दो दो विकेट लिए। चमीरा को मैन ऑफ द मैच चुना गया वहीं चरित असालंका मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। पहला वनडे श्रीलंका ने 14 रन से जीता था जबकि दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने 67 रन से जीत दर्ज कर शानदा वापसी की थी।