नई दिल्ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का एक फोटो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मंधाना इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ हैं। 7 साल बाद टेस्ट खेलने उतरी भारतीय महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड (INDw vs ENGw) को मैच ड्रॉ कराने पर मजबूर कर दिया। मंधाना की जो फोटो वायरल हो रही है वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की है जिसमें वह सफेद जर्सी पहनी हुई हैं और फील्डिंग के दौरान अपने बालों को बांधती हुई दिखाई दे रही हैं।इंग्लैंड इकलौता ऐसा देश जहां स्मृति मंधाना सोकर उठती हैं जल्दी, बताई रोचक वजहफैंस को स्मृति की ये फोटो खूब पसंद आ रही है। मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में 78 रन बनाए थे। एक फैंस ने मंधाना को बॉलिवुड ऐक्ट्रेस से ज्यादा खूबसूरत बताया। दूसरे ने लिखा, ‘ मेकअप और फैंसी ड्रेस वाली अभिनेत्रियां यहां मात खा सकती हैं। क्वीन यहां हैं। यह पहला मौका नहीं है जब स्मृति सोशल मीडिया पर चर्चा की विषय बनी हों बल्कि इससे पहले 2020 महिला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ‘नेशनल क्रश ऑफ इंडिया’ के रूप में वह सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।INDW vs ENGW One-off Test Day 3: शेफाली और स्मृति मंधाना की धांसू फिफ्टी के बावजूद भारतीय महिला टीम 231 रन पर सिमटी, इंग्लैंड ने दिया फॉलो-ऑनफॉलोऑन खेलते हुए भारतीय महिलाओं ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 344 रन बनाए। मैच के चौथे और अंतिम दिन फाइनल सेशन के दौरान दोनों कप्तान कुछ ओवर पहले ही ड्रॉ पर सहमत हो गईं। दूसरी पारी में भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट खेलने वाली स्नेह राणा ने शानदार 80 रन की पारी खेल इस टेस्ट को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई।