कोलंबोश्रीलंका के पांच खिलाड़ियों- विश्व फर्नांडो, लसिथ एमबुलडेनिया, लाहिरू कुमारा, अशेन बंडारा और कसुन रंजीता- ने भारत के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज से पहले ‘टूर कॉन्ट्रेक्ट’ पर साइन करने से इनकार कर दिया है। श्रीलंका के खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच नए अनुबंध को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। 24 राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से इनकार कर दिया है। इस कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें उनकी फिटनेस और मैदान पर प्रदर्शन के आधार पर रिवॉर्ड देने की बात है। अब जब खिलाड़ियों ने नए प्रदर्शन-आधारित अनुबंध को साइन करने से इनकार कर दिया है, बोर्ड ने ‘टूर-आधारित’ अनुबंध का मसौदा तैयार किया है। इसमें क्रिकेटर्स को सीरीज से पहले अनुबंध साइन करना होगा ताकि वह श्रीलंका का प्रतिनिधित्व कर सकें। वहीं मुख्य अनुबंध को लेकर जो विवाद है उसे खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच बातचीत से सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।हालांकि ताजा खबर के मुताबिक पांच खिलाड़ियों ने अब ‘टूर-आधारित’ अनुबंध साइन करने से भी इनकार कर दिया है। इसका अर्थ है कि ये पांच खिलाड़ी भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने कहा कि ये पांचों खिलाड़ी अब कोलंबो और दाम्बुला के रेजिडेंशल कैंप का भी हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘जब तक राष्ट्रीय अनुबंध को लेकर चल रहा हमारा विवाद सुलझता नहीं है तब तक खिलाड़ियों को दौरे के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया। ताकि हमें यह पता चल सके कि क्या वे भारत के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे और उन्हें बबल में भेजा जा सके। लेकिन वे दौरे के लिए अनुबंध पर भी साइन करने से इनकार कर रहे थे और इस वजह से उन्होंने रेजिडेंशल कैंप भी छोड़ दिया। वे दाम्बुला और कोलंबो में बबल में शामिल नहीं हुए।’श्रीलंका की मुख्य टीम अभी इंग्लैंड में है और वहां वनडे सीरीज खेल रही है। टी20 सीरीज में उसे 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। वनडे सीरीज में भी वह 0-2 से पीछ है। तीन श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में तोड़ा बायो-बबलश्रीलंका क्रिकेट के लिए चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। उपकप्तान कुसल मेंडिस के अलावा दनुष्का गुणातिलका और निरोशन डिकवेला को हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर बायो-बबल प्रोटोकॉल तोड़ने का दोषी पाए जाने के बाद वापस श्रीलंका भेज दिया गया।