Stuart Broad: क्या फूट-फूटकर रोए जेम्स एंडरसन, क्या है स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास पर वायरल वीडियो का सच – fact check james anderson cried on alastair cook retirement not on stuart broad

द ओवल: 37 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड आज के बाद मैदान पर नजर नहीं आएंगे। इंग्लैंड के इस महान तेज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा जो कह दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन वह आखिरी बार इंग्लैंड के लिए खेलेंगे। इसी के साथ दो हंसों का जोड़ा भी टूट जाएगा। टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल जोड़ी खत्म हो जाएगी। स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की जोड़ी ने मिलकर 1037* टेस्ट शिकार किए हैं। ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा कि जेम्स एंडरसन अपने जूनियर साथी ब्रॉड के संन्यास पर कैमरा के सामने फूट-फूटकर रोते नजर आए।ब्रॉड नहीं कुक के संन्यास पर हुए थे भावुकवायरल वीडियो पांच साल पुराना है, जब इंग्लैंड के दिग्गज ओपनर एलिस्टेयर कुक अपना आखिरी मैच खेल रहे थे। स्काई स्पोर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर इसे 12 सितंबर 2018 को अपलोड किया गया था। एंडरसन, एलिस्टेयर कुक के सम्मान में भावुक हुए थे, जिन्होंने भारत के खिलाफ ओवल में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। कुक ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 161 टेस्ट मैच खेले हैं। कुक ने अपने करियर की शुरुआत भी भारत के ही खिलाफ 2006 में की थी। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह सचिन तेंदुलकर (15,921), रिकी पोंटिंग (13,378), जैक कालिस (13,289) और राहुल द्रविड़ (13,288) के बाद 12,472 रन के साथ पांचवें नंबर पर आते हैं।ये है असल वीडियोये है फर्जी वीडियोदूसरी ओर स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 167 टेस्ट मैच, 121 वनडे और 56 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 845* विकेट लिए हैं। ब्रॉड ने 2007 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। डेली मेल के लिए अपने कॉलम में, ब्रॉड ने कहा कि यह उनके लिए महत्वपूर्ण था कि उनका आखिरी मैच एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो, जिसे वह टेस्ट क्रिकेट का शिखर मानते हैं।वेंकटेश प्रसाद ने टीम इंडिया को किया बेनकाब, दुनिया के सामने रखी कड़वी सच्चाई