Sunil Gavaskar Angry on Rohit Sharma Rahul Dravid Before India West Indies Series

नई दिल्ली: जब विराट कोहली की कप्तानी के अंत के बाद रोहित शर्मा को टेस्ट की लीडरशिप मिली तो उन्हें कई पूर्व कप्तानों का समर्थन मिला। महान सुनील गावस्कर उन लोगों में से थे, जिन्हें उनसे बहुत उम्मीद थी। खासकर टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर, क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी का ट्रैक रिकॉर्ड जबरदस्त था और माना जा रहा था कि वह धोनी जैसा कमाल करेंगे। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बुरी तरह हार गई। फिर WTC फाइनल में क्या हाल हुआ यह किसी से छिपा नहीं है।कप्तान, कोच और स्टाफ हर किसी को जमकर लताड़ाअब बर्थडे बॉय सुनील गावस्कर ने ओवरऑल कप्तानी और कोचिंग पर बात करते हुए रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं। भारत ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने में असफल रहा, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हार गया और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन किया। गावस्कर को रोहित की कप्तानी से निराश कर दिया है। उन्होंने राहुल द्रविड़, विक्रम राठौड़ और पारस म्हाम्ब्रे के कोचिंग स्टाफ को खूब खरी खोटी सुनाई है।द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए गावस्कर ने कहा- मुझे उनसे (रोहित) और अधिक की उम्मीद थी। भारत में यह अलग है, लेकिन जब आप विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वास्तव में यही परीक्षा होती है। यहीं पर उनका प्रदर्शन थोड़ा निराशाजनक रहा है। यहां तक कि टी20 प्रारूप में भी, आईपीएल के तमाम अनुभव, सर्वश्रेष्ठ आईपीएल खिलाड़ियों के साथ और कप्तान के रूप में सैकड़ों मैचों के बावजूद फाइनल में नहीं पहुंच पाना निराशाजनक रहा है।क्या परफॉर्मेंस की समीक्षा की गई?पूर्व भारतीय कप्तान ने यह भी जानना चाहा कि क्या चयनकर्ताओं और बीसीसीआई की ओर से भारत की हार की उचित समीक्षा की गई थी। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया से भारत की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप हार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित से उनके ओर से लिए गए निर्णयों के बारे में बताने के लिए कहा जाना चाहिए था।BCCI और सिलेक्टर्स को करने चाहिए थे ये सवालउन्होंने कहा- उनसे सवाल पूछना चाहिए, ‘आपने पहले फील्डिंग क्यों किया?’ ठीक है, टॉस के समय यह बताया गया था कि बादल छाए हुए थे। इसके बाद सवाल यह होना चाहिए- आपको शॉर्ट बॉल के खिलाफ ट्रैविस हेड की कमजोरी के बारे में नहीं पता था? बाउंसर केवल तभी क्यों लगाया गया जब उन्होंने 80 रन बनाए थे। आप जानते हैं जैसे ही हेड बल्लेबाजी के लिए आए कॉमेंट्री बॉक्स में रिकी पोंटिंग कह रहे थे- उसे बाउंसर मारो…। हर कोई इसके बारे में जानता था लेकिन हमने कोशिश नहीं की।’इंग्लैंड में प्रैक्टिस की कमी तो विंडीज में कौन सा मैच खेल रहे हो?डब्ल्यूटीसी हार के बाद रोहित शर्मा ने तैयारी की कमी के बारे में बात की। गावस्कर ने उस तर्क को स्वीकार नहीं किया। उन्होंने रोहित को करारा जवाब देते हुए कहा- हम किस तरह की तैयारी की बात कर रहे हैं? अब वे वेस्ट इंडीज चले गए हैं। आपके सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का उदाहरण है। क्या आप कोई मैच खेल रहे हैं? तो ये 20-25 दिन वाली बात क्या है? जब आप तैयारी के बारे में बात करते हैं तो सच्चाई को मानें। 15 दिन पहले जाकर दो वॉर्म-अप मैच खेलें। मुख्य खिलाड़ी आराम कर सकते हैं, लेकिन युवाओं को मौका दिया जा सकता है।राहुल द्रविड़ ने जो बोलकर शुभमन गिल को सर गैरी सोबर्स से मिलवाया, उससे बहुत कुछ हो रहा साफWI vs IND Test: ‘कसाई’ गेंदबाजों ने फाड़े थे कान, मार-मारकर शरीर कर दिया था लाल, थर-थर कांप रही थी टीम इंडिया!Sourav Ganguly Birthday: कप्तानी गई, टीम से हुए बाहर, सौरव गांगुली की एक भूल ने कैसे उनके करियर को तबाह कर दिया था