मुंबईटी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर चल रही आशंकाओं पर विराम लग गया है। बीसीसीआई ने फैसला किया है कि वह इसका आयोजन यूएई में हो। सोमवार को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी जानकारी दी। बीसीसीआई के लिए आईसीसी को अपना फैसला बताने की आज आखिरी तारीख थी। शुक्ला ने कहा कि तारीखें वहीं रहेंगी। आईपीएल के फौरन बाद क्वॉलिफायर शुरू हो जाएगा। क्वॉलिफायर मुकाबले ओमान में खेले जाएंगे। बाकी मैच यूएई के दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे।उन्होंने कहा, ‘जहां तक टी20 वर्लड कप का सवाल है, आज आईसीसी को अपना फैसला बताने की आखिरी तारीख थी। तो, हमने बीसीसीआई के सभी अधिकारियों केसाथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल की। हमने बात की और कोविड के हालात पर चर्चा की।’शुक्ला ने आगे कहा कि दो-तीन महीने बाद क्या होने वाला है यह किसी को नहीं पता। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि बीसीसआई आईसीसी को बताएगा कि वर्ल्ड कप को यूएई में शिफ्ट कर दिया जाए क्योंकि भारत के बाद यही सही वेन्यू है। हम इसका आयोजन भारत में करवाना चाहते थे और हमारी पहली प्राथमिकता भारत थी।गांगुली और जय शाह ने भी की पुष्टिबीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने भी समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बात की पुष्टि की है। गांगुली ने कहा है कि इस बार का टी20 वर्ल्ड कप यूएई में खेला जाएगा।