Team India: पहली बार नई जर्सी में दिखे विराट-रोहित, BCCI ने जारी किया वीडियो, जानें कब से बिकना होगी शुरू? – bcci shared team india new jersey adidas video

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का नया स्पॉनसर अब एडिडास बन गया है। एडिडास ने बीसीसीआई के साथ 2028 तक की डील साइन की है। यानी 2028 तक स्पोर्ट्स वेयर कंपनी एडिडास भारतीय टीम की जर्सी का स्पॉन्सर होने वाला है। ऐसे में हाल ही में एडिडास ने टीम इंडिया की नई जर्सी को लॉन्च किया था। टीम की तीनों फॉर्मेट की जर्सी में एक अलग टच दिखा। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी की है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा समेत अन्य भारतीय खिलाड़ी भी नई जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं।बीसीआई ने जारी किया नया वीडियोबीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एडिडास के साथ करार होने के बाद एक नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी एडिडास द्वारा बनाई गई नई जर्सी में नजर आ रहे थे। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे धाकड़ खिलाड़ी टीम इंडिया की नई जर्सी में नजर आए जबकि महिला टीम की ओर से स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर भी दिखाई दिए।भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार न्यू जर्सी 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहनेगी। फैंस टीम इंडिया की नई जर्सी अब एडिडास के स्टोर पर जाकर खरीद सकते हैं। इसके अलावा जर्सी की ऑनलाइन बिक्री 4 जून से शुरू होगी।IPL 2023 Final: धड़कन बढ़ा देने वाला IPL फाइनल,दर्शकों ने आखिरी गेंद तक सांसे थामे रखीटीम इंडिया की नई जर्सी में एडिडास के लोगों की तरह तीन स्ट्राइप्स भी नजर आ रही हैं। वनडे फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम की जर्सी का कलर डार्क ब्लू है, जबकि टी20 में जर्सी का शेड थोड़ा लाइट ब्लू पर है। वहीं टेस्ट में कंधों पर ब्लू रंग की तीन स्ट्राइप्स नजर आ रही हैं और नीले रंग से जर्सी के बीच में ‘इंडिया’ लिखा है। काफी समय के बाद भारतीय टीम की जर्सी को एक फ्रेश लुक मिला है। उम्मीद है कि यह नई जर्सी टीम इंडिया के लिए लकी रहे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम शानदार प्रदर्शन कर टेस्ट मेस घर ले आए।MS Dhoni: …तो क्या आज आखिरी मैच खेलेंगे धोनी, IPL Final होगा रिटायरमेंट मैच! माही के दिमाग में क्या चल रहा?WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में बदलाव, दो खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ताWTC Final: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की! करने होंगे बस ये दो काम, रिकी पोंटिंग ने दिया गुरुमंत्र