नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। फैंस को अपने खिलाड़ियों को लगातार एक्शन में देखने का मौका मिलेगा। दरअसल, बीसीसीआई ने 2023-24 के सेशन के लिए भारत के घर पर खेले जाने वाले मुकाबलों की घोषणा कर दी है। इंडिया घर पर 2023-24 मार्च तक वर्ल्डकप को हटाकर कुल 16 मुकाबले खेलने वाली है, जिसमें 5 टेस्ट, 3 वनडे और 8 टी20 मुकाबले होंगे।सितंबर में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी 3 वनडेभारतीय टीम वर्ल्डकप 2023 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ सितंबर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। पहला वनडे 22 सितंबर, दूसरा 24 सितंबर और तीसरा 27 सितंबर को खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच का आयोजन मोहाली, दूसरे मैच का इंदौर और तीसरे मैच की मेजबानी राजकोट करेगा।वर्ल्डकप के बाद ऑस्ट्रेलिया से 5 टी20 खेलेगी भारतवर्ल्डकप खत्म होने के बाद 23 नवंबर से 3 दिसंबर के दौरान भारत घर पर ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टी20 मुकाबले खेलेगा। 23 नवंबर, 26 नवंबर, 28 नवंबर, 1 दिसंबर और 3 दिसंबर को इन पांच मुकाबलों का आयोजन होगा। पहला टी20 वाइजैग, दूसरा तिरुवनंतपुरम, तीसरा गुवाहाटी, चौथा नागपुर और पांचवां हैदराबाद में खेला जाएगा।जनवरी में अफगानिस्तान से होंगे 3 टी20जनवरी 2024 में अफगानिस्तान 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगा। पहला टी20 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा टी20 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। जबकि सीरीज के आखिरी और तीसरे टी20 का आयोजन 17 जनवरी को बेंगलुरु में होगा।ईशान, शुभमन और यशस्वी से मिली त्रिनिदाद की मिस वर्ल्ड, सामने आई खास मुलाकातइंग्लैंड से घर पर खेलेंगे 5 मैचों की टेस्ट सीरीजअफगानिस्तान से टी20 सीरीज के बाद भारत, इंग्लैंड के साथ 25 जनवरी से घर पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाज में शुरू होगा। दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से वाइजैग में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में होगा। चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। पांचवां टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में होगा।IND vs WI ODI: हेटमायर की वापसी, पूरन-होल्डर गायब, भारत के खिलाफ ODI सीरीज में वेस्टइंडीज टीम में आए ये सूरमा IND vs WI 2 Test: सभी दिन देखने को मिलेगा इंद्रदेव का प्रकोप, भारत के लिए खतरे की घंटी! जानें पिच और वेदर रिपोर्ट IND vs WI 2nd Test: 70 साल, 13 मैच और…त्रिनिदाद में होने वाली है जबरदस्त टक्कर, ऐसे घुटने नहीं टेकेगी वेस्टइंडीज