बर्मिंघम: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एजबेस्टन में पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दो विकेट से जीत के बाद कहा कि उस दिन उनकी टीम बेहतर थी। कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने शानदार संयम दिखाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। जब केवल दो विकेट शेष थे और 54 रनों की जरूरत थी तो दोनों क्रीज पर डटे रहे और टीम को जीत की तक ले गए। कमिंस ने मैच जिताने वाली 44 रन की नाबाद शानदार पारी खेली और चौका लगा कर टीम को जीत दिलाई।Ashes 2023: बेन स्टोक्स को ले डूबा उनका ओवरकॉन्फिडेंस! कहां हुई इंग्लैंड से चूक?क्या बोले जेम्स एंडरसन?टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज एंडरसन ने बीबीसी को बताया, ‘हम मैच फिनिश नहीं कर पाने की वजह से निराश हैं, लेकिन अगले कुछ दिनों में जब हम पीछे मुड़कर देखेंगे तो जो हमने क्या किया है उसपर हम वास्तव में गर्व महसूस कर सकते हैं। हमने पहली गेंद से हावी होने की कोशिश की है। पारी घोषित करना काफी पॉजिटिव फैसला था। हम आसान पिच पर अंत तक लड़े। लेकिन श्रेय ऑस्ट्रेलिया को जाता है कि वे हमारे लिए अच्छे रहे।’एंडरसन को इस मुकाबले में सिर्फ एक ही विकेट मिला। उन्होंने सुधार के लिए प्रयास के महत्व पर जोर दिया। हालांकि, उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि रोमांचक प्रतियोगिता से दोनों टीमों के प्रशंसकों का पूरा मनोरंजन हुआ। अनुभवी तेज गेंदबाज ने कहा, हमने कुछ शानदार क्रिकेट खेली है। हर कोई खुश है। दोनों तरफ के फैंस कह सकते हैं कि हमने एक यागदार टेस्ट मैच देखा। इंग्लैंड 28 जून को लॉर्डस में होने वाले दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में बराबरी करने के लिए उतरेगा।Pat Cummins: पैट कमिंस का इंतकाम, बेन स्टोक्स से लिया 4 साल पुराना बदला, इंग्लैंड को उन्हीं के अंदाज में धोया