लंदन: वेल्स फायर और बर्मिंघम फोनिक्स के बीच द हंड्रेड वुमेंस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में रोमांच की सारे हदें पार हो गई जब वेल्स फायर की टीम ने बर्मिंघम फिनिक्स को 3 रन से हरा दिया। इस मैच में वेल्स फायर की तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने आखिरी तीन गेंद पर तीन विकेट लेकर मैच को पूरी तरह से पलट दिया। क्रिकेट इतिहास का इसे सबसे रोमांचक हैट्रिक भी कही जा सकती है।दरअसल इस मैच में वेल्स फायर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंद के खेल में 7 विकेट के नुकसान पर 137 का स्कोर खड़ा किया था। बल्लेबाजी में वेल्स फायर की शुरुआत बहुत ही शानदार रही थी।वेल्स लिए बारी थी अब गेंदबाजी में बेहतर करने की लेकिन ऐसा नहीं हो सका था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बर्मिंघम फिनिक्स की शुरुआत भी बहुत शानदार रही। बर्मिंघम फिनिक्स ने मैच पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बना ली थी लेकिन अंतिम तीन गेंद में उसने तीन विकेट गंवा दिए।शबनम इस्माइल ने कैसे पलटा मैचलक्ष्य का पीछा करने उतरी बर्मिंघम की शुरुआत काफी शानदार रही। टीम के लिए टेस फ्लिंटॉफ और सोफी डिवाइन ने पहले विकेट के लिए बेहतरीन 41 रनों की पार्टनरशिप की। इस दौरान सोफी डिवाइन 19 गेंद 29 रन बनाकर आउट हो गईं लेकिन फ्लिंटॉफ ने एक छोड़ पर अपने पैर जमा लिए थे।फ्लिंटॉफ ने 45 गेंद पर 55 रनों की दमदार पारी खेली। वहीं उनको साथ मिला एमी जोंस का। एमी जोन्स ने भी 34 गेंद पर 48 रन बनाकर नाबाद रहीं लेकिन, आखिर में वह मैच नहीं जीता नहीं सकी। दरअसल बर्मिंघम फिनिक्स को आखिरी के 5 गेंद पर टीम को जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी। शबनम इस्माइल के हाथ में गेंद था। शबनम की दूसरी ही गेंद पर फ्लिंटॉफ ने दमदार चौका लगा दिया।हालांकि इसके बाद आखिरी के तीन गेंद पर शबनम ने तीन विकेट झटक कर बर्मिंघम फिनिक्स को 3 गेंद पर 4 रन नहीं बनाने दिया। इस तरह वेल्स फायर की टीम रोमांचक अंदाज में मैच को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया।विराट कोहली और आपका T20 करियर खत्म? रोहित शर्मा ने जडेजा का नाम लेकर कर दिया ट्रोलPrithvi Shaw Net Worth: लग्जरी कार्स, आलीशान घर, 23 साल के पृथ्वी शॉ की संपत्ति जानकर हिल जाएंगेAsian Games: जब मेरा नाम नहीं था तो… एशियन गेम्स में शामिल ना होने पर शिखर धवन ने तोड़ी चुप्पी, छलका दर्द