Tim David: सिर्फ चौके-छक्के में बात करने वाला बल्लेबाज, लगातार दूसरे मैच में कमाल-बवाल-बेमिसाल – mlc 2023 highlights tim david smashes 48 runs in 21 balls vs los angeles knight riders

नई दिल्ली: यूनाइटेड स्टेट्स में इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट खेली जा रही है। इस टी-20 लीग की छह में से तीन टीम आईपीएल के मालिकों की ही, जिन्होंने अलग-अलग फ्रैंचाइजी खरीदी है। भारतीय समयानुसार आज सोमवार की सुबह टूर्नामेंट के छठे मैच में MI न्यूयॉर्क ने लॉस एंजेलिस नाइटराइडर्स को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई के लिए टिम डेविड ने शानदार पारी खेली। सिंगापुर में जन्में ऑस्ट्रेलियन मूल के टिम डेविड ने 21 गेंद में ताबड़तोड़ नाबाद 48 रन बनाए, जिसके बूते एमआई न्यूयॉर्क पहले बैटिंग करते हुए नाइटराइडर्स के सामने आठ विकेट खोकर 155 रन बना पाई।चार चौके, चार छक्के की पारीसातवें नंबर पर बैटिंग करने आए टिम डेविड क्रीज पर तब उतरे जब एमआई न्यूयॉर्क ने 13वें ओवर में महज 77 रन पर अपना पांचवां विकेट गंवा दिया था। जल्द ही क्रीज पर पहले से मौजूद निकोलस पूरन भी आउट हो गए थे। एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन दूसरे एंड से डेविड डटे रहे। आखिरी के दो ओवर्स में उन्होंने गियर बदला और सात में से पांच बार बॉल बाउंड्री के पार भेजी। अपनी 48 रन कीा पारी में डेविड ने चार चौके और इतने ही छक्के मारे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 228.57 का रहा।पिछले मैच में ठोकी थी फिफ्टीमेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की अभी शुरुआत ही हुई है, लेकिन लगता है कि पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी की एमआई न्यूयॉर्क अपनी पूरी ताकत के साथ खेल रही है। टिम डेविड ने पहले यानी पिछले ही मुकाबले में अर्धशतक जड़ा था। तब उन्होंने सैन प्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के विरुद्ध 28 गेंद में 53 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। डेविड के बल्ले से उस मैच में भी चार चौके और इतने ही छक्के आए थे, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। टिम डेविड को टी-20 स्पेशलिस्ट माना जाता है। अपने ऊंचे कद का फायदा उन्हें बाउंड्री में फील्डिंग के दौरान भी मिलता है।IRE vs IND T20: आयरलैंड दौरे पर टीम ही नहीं, बदल जाएगा पूरा कोचिंग स्टाफ, राहुल द्रविड़ पर होगा बड़ा फैसला!शाहिद अफरीदी का एक और विवादित बयान, कहा भारत में हम पर बरसाए गए थे पत्थरJitesh Sharma: भूल जाओ पंत-संजू और ईशान, टीम इंडिया में आ गया तेजी से उभरता विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज