सिडनीऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि अगर पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने कोविड-19 पाबंदियों के कारण एशेज के लिए दौरा करने से इनकार कर दिया, तब भी दोनों देशों के बीच यह टेस्ट श्रृंखला आयोजित की जाएगी। टिम पेन ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन पर निशाना साधते हुए उन्हें अपने काम से मतलब रखने और इस साल दिसंबर में होने वाली एशेज सीरीज के लिए अपने देश के खिलाड़ियों को प्रभावित नहीं करने के लिए कहा है। पीटरसन पर भड़के पेनपेन ने साथ ही इंग्लैंड के पूर्व स्टार केविन पीटरसन से कहा कि खिलाड़ियों को अपना फैसला खुद करने दें कि वे एशेज में खेलना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा, ‘पीटरसन हर चीज का विशेषज्ञ है, इसमें कोई शक नहीं है। यह फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दीजिए, उन्हें बोलने दीजिए। हमने एक भी इंग्लैंड के खिलाड़ी को यह कहते हुए नहीं सुना कि वे नहीं आ रहे हैं।’पीटरसन ने क्या कहा था?हाल में ट्विटर पर ऑस्ट्रेलिया के आइसोलेशन नियमों की आलोचना की थी और कहा था कि खिलाड़ी बायो-बबल में रहकर थक गए हैं और साथ ही उन्होंने एशेज से पहले नियमों को हटाने की बात भी की थी। एशेज को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं क्योंकि टेस्ट कप्तान जो रूट समेत इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में सख्त कोरोना पाबंदियों के बीच परिवार के सदस्यों के साथ यात्रा करने पर चिंता व्यक्त की हैं।पेन बोले- एशेज सीरीज होकर रहेगीपेन ने ‘सेन होबार्ट’ से कहा, ‘एशेज आयोजित की जाएगी। पहला टेस्ट आठ दिसंबर से शुरू होगा। भले ही रूट यहां आए या नहीं। वे सभी आना चाहते हैं, इसमें कोई शक नहीं है। उनके पास विकल्प है कि वे यहां आने के लिए फ्लाइट में बैठना चाहते हैं या नहीं। कोई भी किसी भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों को यहां आने के लिए मजबूर नहीं कर रहा है। हम जिस दुनिया में रहते हैं, यह उसकी खूबसूरती है कि आपके पास विकल्प होता है। अगर आप नहीं आना चाहते तो मत आओ।’