U-19 World Cup winner Roosh Kalaria retirement from all forms of cricket

नई दिल्ली: एक ओर भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर लोहा ले रही है और टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने के करीब है तो दूसरी ओर भारत में एक धाकड़ ऑलराउंडर ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि उनकी उम्र सिर्फ 30 वर्ष है और इस उम्र में कई क्रिकेटर अपना इंटरनेशनल डेब्यू करते हैं। यह खिलाड़ी 2012 अंडर-19 विश्व कप विनिंग भारतीय टीम का सदस्य रहा, जिसमें हनुमा विहारी और उन्मुक्त चंद भी शामिल हैं।यहां बात हो रही है गुजरात के बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर रोश कलारिया की। उन्मुक्त चंद की कप्तानी वाली चैंपियन टीम में शामिल रहे इस खिलाड़ी ने अचानक क्रिकेट का ऐलान किया है, जबकि अभी वह कई वर्षों तक खेल सकते थे। 2021 में मुंबई इंडियंस में शामिल रहे इस खिलाड़ी को आईपीएल में डेब्यू का मौका नहीं मिला था, लेकिन वह डोमेस्टिक सर्किट में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शामिल किए जाते हैं।2018-19 रणजी ट्रॉफी के दौरान वह गुजरात टीम के लिए लीडिंग विकेटटेकर गेंदबाज थे। उन्होंने 8 मैचों में 27 शिकार किए थे। यही नहीं, उन्होंने इस दौरान केरल के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी। वह 2016-17 में पहली बार रणजी ट्रॉफी जीतने वाली गुजरात टीम के सदस्य भी थे। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 173 विकेट झटके, जबकि 49 लिस्ट-ए मैचों में में 67 और 40 टी-20 में 49 विकेट अपने नाम किए।उनके रिटायरमेंट पर गुजरात क्रिकेट असोसिएशन के सचिव अनिल पटेल ने कहा- हम उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और उन्हें क्रिकेट के खेल के साथ जुड़े हुए देखना चाहते हैं। बता दें कि उन्होंने करियर का आखिरी मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ 20 अक्टूबर, 2022 को इंदौर में खेला था।विराट के 500वें इंटरनेशनल मैच में गुदड़ी के लाल ने किया टेस्ट डेब्यू, IPL में मचा चुका है कोहरामIND A vs PAK A: ‘महाराष्ट्र एक्सप्रेस’ की तूफानी बॉलिंग से थर्राया पाकिस्तान-ए, IPL में धोनी की टीम से खेल चुका है धाकड़कौन हैं आयशा नसीम? जिसे माना जा रहा भविष्य का कप्तान, अब इस्लाम के लिए छोड़ दिया क्रिकेट