U19 World Cup: महिला तेज गेंदबाजी की नई सनसनी तितस साधू, आंधी में उड़ी इंग्लैंड की बल्लेबाजी! – watch video titas sadhu consider 6 runs in 4 over in u19 women t20 world cup final

पोचेफस्ट्रूम: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की महिला टीमों के बीच अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के पास टूर्नामेंट की मेजबानी है और फाइनल पोचेफस्ट्रूम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम ने सेमीफाइनल को भी पहले गेंदबाजी करते हुए अपने नाम किया था। भारत ने शुरुआत में ही दबदबा बना लिया।पहले ही ओवर में विकेटभारतीय महिला अंडर-19 टीम को पहले ओवर में ही सफलता मिल गई। तेज गेंदबाज तितस साधू ने इंग्लैंड की लिबर्टी हीप को आउट किया। हीप ने गेंद को पुल करने की कोशिश की लेकिन उसने बल्ले का टॉप एज ले लिया और गेंदबाज के पास चली गई। इस तरह टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में इंग्लैंड को दबाव में ला दिया। टीम इसके बाद पूरी पारी में जूझती रही।तितस साधू यहीं नहीं रूकीं। उन्होंने इसके बाद 7वें ओवर में भी भारत को सफलता दिलाई। इस बार दाएं हाथ की इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड की विकेटकीपर सेरेन स्मेल को बोल्ड किया। स्मेल के पास साधू की इनस्विंगर का कोई जवाब नहीं था। उनके बल्ले से 9 गेंदों पर सिर्फ 3 रन निकले। स्पेल में दिये सिर्फ 6 रनतितस साधू ने फाइनल मुकाबले में 4 ओवर की गेंदबाजी की और सिर्फ 6 रन देकर दो विकेट लिये। पश्चिम बंगाल के चिनसुरा में जन्मी तितत टूर्नामेंट में भारत की प्रमुख गेंदबाज हैं। इस मैच से पहले टूर्नामेंट के 5 मैचों में उनके नाम 4 विकेट थे।भारत को 69 रनों का लक्ष्यभारतीय टीम के सामने जीत के लिए सिर्फ 69 रनों का लक्ष्य है। 18वें ओवर में इंग्लैंड की पारी 68 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए साधू के अलावा अर्चना देवी और पार्शवी चोपड़ा ने भी 2-2 विकेट लिये। U19 Women’s T20 WC: अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 3 रन से हारा ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में भारत के सामने होगी यह टीमWomen U19 World Cup Final: अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले टीम इंडिया से मिलने पहुंचा स्पेशल गेस्ट, अब तय है जीत!U19 World Cup Final: महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के सामने इंग्लैंड, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच