एंटिगा: भारतीय टीम (Team India) ने शनिवार को रात एंटिगा के सर विवि रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए अंडर-19 विश्व कप (U19 World Cup) में जीत हासिल की। यश ढुल (Yash Dhull) की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। यह 5वां मौका है, जब टीम इंडिया ने अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा जमाया है। इससे पहले टीम 2000, 2008, 2012 और 2018 में भी विजेता रही थी। टीम पिछले चारों अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, 2016 और 2020 में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। टीम के बाद मीडिया से बात करते हुए टीम इंडिया के कप्तान यश ढुल ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के दौरान डाइट का काफी ज्यादा ध्यान रखा था, लेकिन अब सभी खिलाड़ियों के कमरे में आइसक्रीम जाएगी। ढुल ने कहा, ‘आइसक्रीम हर खिलाड़ी के कमरे में पहुंच गई है, हम अब आइसक्रीम खाएंगे और उसका आनंद लेंगे। हमें इस टूर्नामेंट के लिए एक सख्त डाइट का अपनाया था, इसलिए अब हम आइसक्रीम का आनंद लेंगे।’India Won U19 World Cup: यहां के हम सिकंदर… भारत ने इंग्लैंड को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप में जड़ा खिताबी ‘पंच’, दिनेश ने धोनी के अंदाज में जड़ा विजयी सिक्सटूर्नामेंट के दौरान कप्तान ढुल, उपकप्तान शेख रशीद के साथ ही कई खिलाड़ियों को कोरोना हुआ था, लेकिन टीम पर इसका असर नहीं पड़ा। सभी खिलाड़ी ठीक होकर मैदान पर लौटे और टीम को चैंपियन बनाया। ढुल ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था। वहीं रशीद ने सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में अर्धशतकीय पारी खेली। ढुल ने कहा, ‘यह सभी के लिए गर्व का क्षण है, हमें कड़ा संघर्ष करना पड़ा, लेकिन हर खिलाड़ी की मानसिकता मजबूत थी। इस कैंप में हर कोई मानसिक रूप से मजबूत है इसलिए हम यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे।’फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 189 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने 48वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में राज बावा ने 5 विकेट लिए। वे टूर्नामेंट के फाइनल में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। बल्लेबाजी में भी बावा ने 35 रन बनाए। निशांत सिंधु ने 50 रनों की नाबाद पारी खेली।