usman khawaja visa delay, Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर Usman Khawaja को भारत की फ्लाइट में एंट्री नहीं, पाकिस्तान से खास कनेक्शन – ind vs aus visa delay forces usman khawaja to miss his flight to india

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा वीजा विलंब के कारण बुधवार को अपने साथियों के साथ भारत रवाना नहीं हो पाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम ख्वाजा के बिना ही भारत के खिलाफ चार टेस्ट की बहुप्रतीक्षित श्रृंखला के लिए रवाना हो गई। ख्वाजा के अब गुरुवार को भारत रवाना होने की उम्मीद है। ख्वाजा ने सोशल मीडिया पर एक मीम पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं अपने भारतीय वीजा का इंतजार कर रहा हूं।’पाकिस्तान में जन्में ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 56 टेस्ट, 40 एकदिवसीय और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। यह 36 वर्षीय बल्लेबाज 2016 में आईपीएल में हिस्सा ले चुका है। ख्वाजा को सोमवार को ऑस्ट्रेलिया का साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुना गया। इस पुरस्कार का नाम दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के नाम पर रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम बेंगलुरु के बाहरी हिस्से में चार दिवसीय ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेगी और फिर नौ फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए नागपुर रवाना होगी। बाकी तीन टेस्ट का आयोजन नई दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में होगा। दोनों टीम इस सीरीज से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह जगह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगी।ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), डेविड वॉर्नर, एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नॉथन लॉयन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनेशॉ, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन।Dane Van Niekerk: फिटनेस टेस्ट में फेल कप्तान, साउथ अफ्रीका ने T20 वर्ल्ड कप से कर दिया बाहरInd vs Nz: Rahul Dravid-VVS Laxman के सहयोग के बिना मेरा कार्यकाल शायद पूरा नहीं हो सकता था: जॉन राइटरणजी ट्रॉफी से नहीं बनी बात, Cheteshwar Pujara के फॉर्मूले से टीम इंडिया में एंट्री लेंगे Ajinkya Rahane!