हाइलाइट्सहरभजन सिंह ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की तारीफ कीऑफ स्पिनर ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्पिनर्स होंगे अहमभज्जी ने कहा कि चक्रवर्ती के पास वह सब कुछ है जो एक स्पिनर के पास होना चाहिएनई दिल्लीदिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को लगता है कि अगर भारत को टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) कप में अच्छा करना है तो उसके स्पिनर्स को अहम भूमिका निभानी होगी। इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप यूएई में खेला जाना है और ऐसे में फिरकी गेंदबाजों की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और राहुल चाहर (Rahul Chahar) भारत की टी20 वर्ल्ड कप की टीम के अहम दावेदार हैं लेकिन हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक ऐसे गेंदबाज का नाम सुझाया है जो उनकी नजर में टीम में जरूर होने चाहिए। हरभजन का कहना है कि मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) इस टीम में जरूर होने चाहिए। वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने बीते साल अक्टूबर में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। उसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया। हालांकि कंधे की चोट की वजह से वह इस दौरे का हिस्सा नहीं बन पाए। चक्रवर्ती को बाद में दोबारा फिटनेस की परेशानी हुई और वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए। चोट से उबरने के बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज में डेब्यू किया। यहां उन्होंने चार ओवरों में 28 रन देकर एक विकेट लिया। हरभजन (Harbhajan Singh) को लगता है कि चक्रवर्ती भारतीय टीम के लिए कमाल का विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि वरुण ज्यादातर पैमानों पर खरे उतरते हैं। हरभजन ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि वह टी20 वर्ल्ड कप की काबिलियत रखते हैं क्योंकि उनके पास सभी तरह की खूबियां हैं। वह विकेट ले सकते हैं, रन बना सकते हैं पावरप्ले में बोलिंग कर सकते हैं यहां तक कि डेथ ओवर्स में भी गेंदबाजी कर सकते हैं। उनकी बस एक ही कमी है कि वह नर्वस रहते हैं। मैंने केकेआर में उनके साथ कुछ वक्त बिताया था। उन्हें खुद इस बात का पता नहीं है कि वह क्या कर सकते हैं।’हरभजन ने उस घटना का भी जिक्र किया जब चक्रवर्ती ने महेंद्र सिंह धोनी को परेशान किया था। यह नेट सेशन की बात है। हरभजन ने कहा कि तभी उन्हें अहसास हो गया था कि चक्रवर्ती भारत के लिए खेलेंगे।हरभजन ने कहा, ‘पहली बार मैंने उन्हें चेन्नै सुपर किंग्स के नेट सेशन के दौरान देखा था। एमएस धोनी (MS Dhoni) बाकी के फास्ट बोलर्स और स्पिनर्स पर छक्के लगा रहे थे लेकिन जब चक्रवर्ती बोलिंग कर रहे थे उन्होंने कई बार धोनी को परेशानी में डाला। वह थोड़ा सा नर्वस रहते हैं लेकिन जितना वह खेलेंगे उतना बेहतर होते जाएंगे।’उन्होंने कहा, ‘उन्हें कुछ वक्त दीजिए और मुझे लगता है कि अगर भारत को टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा करना है तो स्पिनर्स को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। वरुण चक्रवर्ती भारतीय टीम का हिस्सा जरूर होने चाहिए। उनके पास वह सब है जो आपको एक स्पिनर में चाहिए होता है।’हरभजन सिंह और वरुण चक्रवर्ती (BCCI फोटो)