venkatesh prasad trends, KL Rahul IND vs AUS: आग ऐसी लगाई मजा आ गया… केएल राहुल के बाहर होते ही वेंकटेश प्रसाद ट्विटर पर छाए – india vs australia aag aisi lagai maza aa gaya venkatesh prasad trends after kl rahul dropped

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट से पूर्व उपकप्तान केएल राहुल को ड्रॉप कर दिया गया। उनकी जगह युवा ओपनर शुभमन गिल को रोहित शर्मा के पार्टनर के तौर पर शामिल किया गया है। टॉस के दौरान जैसे ही कप्तान रोहित शर्मा ने यह बताया कि प्लेइंग इलेवन मेंं दो बदलाव हुए हैं। केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को शामिल किया गया है, जबकि मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को मौका मिला।केएल राहुल के ड्रॉप होने के बाद सोशल मीडिया वेंकटेश प्रसाद ट्रेंडिंग में आ गए। एक यूजर ने नुसरत फतेह अली खान के गाने को याद करते हुए लिखा- आग ऐसी लगाई मजा आ गया…। एक यूजर ने तो उनके ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए लिखा कि आपने तो केएल राहुल को टीम से ही बाहर करवा दिया। बता दें कि दिल्ली टेस्ट के बाद केएल राहुल को लेकर वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा के बीच ठन गई थी।आकाश चोपड़ा ने ट्विटर वार के बाद लाइव चैट करने का निमंत्रण दिया था, जिसे पूर्व तेज गेंदबाज ने इनकार कर दिया था। चोपड़ा ने ट्विटर वार के दौरान उनपर प्लांड तरीके से केएल राहुल पर हमला करने का आरोप लगाया था, जिसपर वेंकटेश प्रसाद ने आंकड़े शेयर करते हुए जोरदार जवाब दिया था।खैर, इस मामले में फैंस की मौज है। क्रिकेट फैंस मीम्स शेयर करके केएल राहुल को बाहर करनवाने का श्रेय वेंकटेश प्रसाद को दिया है। बता दें कि मैच में केएल राहुल की जगह ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल का बल्ला भी कुछ खास नही कर सका और वह 18 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए।दूसरी ओर, रोहित शर्मा का बल्ला भी कुछ खास नहीं कर सका और वह 12 रन पर स्टंप्स आउट हुए। इस तरह सीरीज में एक बार फिर ओपनिंग जोड़ी कुछ खास नहीं कर सकी।