अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरकार टेस्ट क्रिकेट में 1205 दिन के लंबे समय के बाद शतक जड़ दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 75वां शतक जड़ा है। किंग कोहली ने इस मैच में कंगारू गेंदबाजों का जमकर तेल निकाला है। हालांकि भारतीय विकेटकीपर केएस भरत की वजह से विराट की पारी अहमदाबाद टेस्ट में 67 रन पर ही समाप्त हो सकती थी, जिसके चलते कोहली उन पर गुस्सा भी हो गए थे। ऐसे में इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।केएस भरत पर तिलमिलाए विराट कोहलीदरअसल, भारतीय पारी का 109वां ओवर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉड मर्फी डाल रहे थे। उनके ओवर की एक गेंद पर कोहली ने 30 यार्ड सर्कल के दायरे में हल्के हाथ से शॉट खेल सिंगल लेना चाहा। लेकिन नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर खड़े केएस भरत के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। उन्होंने कोहली को आधी पिच पर पहुंचने के बाद वापसी जाने को कह दिया। ऐसे में कोहली 67 रन के स्कोर पर रन आउट होते-होते बचे। कोहली ने वापसी क्रीज में पहुंचने के बाद भरत को गुस्से में ऐसा लुक दिया कि वह अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। कोहली भरत पर बुरी तरह भड़क गए थे।विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का जड़ा 28वां शतक35 वर्षीय विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ा है। रेड बॉल क्रिकेट में लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में गजब का शतक जड़ा है। इतना ही नहीं बल्कि अभी भी कोहली पिच पर डटे हुए हैं और दोहरा शतक जड़ने से सिर्फ 23 रन दूर हैं। किंग कोहली ने इस पारी के दौरान अब तक 15 चौके लगाए हैं।IND VS AUS: अरे यह क्या.. लाइव मैच में सूझी विराट कोहली को मस्ती, कप्तान बनकर दिखाई दादागिरीShubman Gill Century: चौके से पूरा शतक, हेलमेट उतारकर गिल ने मनाया जश्न, विराट कोहली की खुशी भी देखने लायक थी