नई दिल्ली: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि इस बीच टीम चयन के साथ ही एक नई बहस छिड़ गई है। यह बहस है विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर को लेकर। एशिया कप और विश्व कप में विराट कोहली को लेकर यह चर्चा हो रही है कि उन्हें नंबर तीन की जगह चार पर बैटिंग करनी चाहिए। क्योंकि टीम इंडिया मध्यक्रम की बल्लेबाजी को लेकर लगातार संघर्ष करती हुई दिख रही है।ऐसे में अगर विराट कोहली नंबर चार पर बैटिंग करने उतरते हैं, तो मध्यक्रम को सपोर्ट मिलेगा। वहीं टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे विकल्प है। पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी विराट को नंबर चार पर बैटिंग करने की वकालत की है। शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली का नंबर चार पर भी रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।हालांकि पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। संजय मांजरेकर का मानना है कि अगर विराट कोहली नंबर चार बैटिंग कराया जाता है तो उन्हें बली का बकरा बनाया जाएगा। हालांकि यह पूरी तरह से कोहली के ऊपर निर्भर करता है कि वह क्या चाहते हैं। इसके अलावा संजय मांजरेकर ने विश्वकप 2007 की याद दिलाई जब सचिन तेंदुलकर के बैटिंग ऑर्डर के साथ छेड़छाड़ हुई थी।2007 विश्व कप में क्या हुआ था?आईसीसी वनडे विश्व कप 2007 भारतीय क्रिकेट इतिहास एक काले अध्याय की तरह है। इस विश्व कप में टीम इंडिया बांग्लादेश जैसी टीम से हारकर ग्रुप स्टेज बाहर हो गई। इस विश्व कप में भी भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग ऑर्डर बदलाव किया गया था। टीम मैनेजमेंट में सचिन तेंदुलकर को ओपनिंग से हटाकर नंबर चार पर बैटिंग कराई थी, जिसमें की वह पूरी तरह से फेल हो गए थे।विश्व कप 2007 में सचिन दो मैचों में नंबर चार पर बैटिंग करने उतरे। इसमें बांग्लादेश के खिलाफ 7 और श्रीलंका के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए। ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव नहीं करना चाहिए।हेनरी ओलंगा के एक ट्वीट से क्रिकेट वर्ल्ड में आया भूकंप, हीथ स्ट्रीक की मौत की खबर निकली अफवाहHarry Brook: हैरी ब्रूक ने बल्ले से निकाला वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने का गुस्सा, ठोका द हंड्रेड का सबसे तेज शतकIRE vs IND: भारत-आयरलैंड के तीसरे T20 का यहां लें मुफ्त में मजा, नहीं लगेगी फूटी कौड़ी