virat kohli 15 years in international cricket 15 unbreakable world records

Virat Kohli: भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे हो गए हैं। 18 अगस्त 2008 में विराट ने 19 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। उस मैच में ओपनिंग करते हुए विराट ने 22 गेंदों पर 12 रन बनाए थे। आज विराट क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उनके नाम इंटरनेशनल मैचों में 25582 रन हैं। वह सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा 76 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे होने पर हम आपको उनके 15 ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका टूटना लगभग असंभव है।- विराट कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन हैं। करीब 10 महीने से नहीं खेलने के बाद भी वह 4008 रन के साथ पहले नंबर पर हैं।- वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के ही नाम है। उन्होंने 205 पारियों में ऐसा किया था। दूसरे नंबर के सचिन तेंदुलकर ने 259 पारियां लीं।- विराट कोहली लगातार तीन कैलेंडर साल में 2500+ रन बनाने वाले विश्व क्रिकेट के एकमात्र खिलाड़ी हैं। 2016 से 2018 के बीच उन्होंने ऐसा किया था।- किसी एक टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट के नाम है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक ठोके हैं।- विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी है।- किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 558 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट के नाम है। उन्होंने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों की सीरीज में ये रन बनाए थे।- टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 38 अर्धशतक विराट कोहली ने लगाए हैं।- विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 15 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं।- विराट कोहली Zeroth बॉल विकेट लेने वाले टी20 इंटरनेशनल के एकमात्र गेंदबाज हैं। उनके करियर की पहली गेंद वाइड थी और केविन पीटरसन उसपर स्टंप हो गए थे।- विराट कोहली सबसे कम 348 पारी में 50 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।- विराट कोहली ने वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 शतक ठोके हैं। यह भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है। 17 शतक के साथ सचिन दूसरे नंबर पर हैं।- विराट कोहली एक कैलेंडर साल सबसे तेज 11 पारियों में 1000 वनडे रन बनाने वाले क्रिकेट हैं। 15 पारियों में ऐसा कर हाशिम अमला दूसरे नंबर पर हैं।- विराट टेस्ट में कप्तान के रूप में सबसे तेज 4,000 रन तक पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं। वह सिर्फ 65 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे।- एक कैलेंडर साल में 6 वनडे शतक लगाने वाले विराट दुनिया के एकमात्र कप्तान रहे।- इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सिर्फ विराट का औसत 50+ का है।ODI World Cup 2023: विराट कोहली देंगे कुर्बानी! वर्ल्ड कप के लिए छोड़ेंगे अपनी ‘जगह’? रवि शास्त्री ने दी सलाह Wahab Riaz Retirement: एक ओवर में 6 छक्के खाने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, टीम इंडिया को खूब किया था परेशान VIDEO: छुट्टी है फिर भी भागना तो पड़ेगा, विराट कोहली यूं ही नहीं कहलाते हैं दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ी