साउथम्पटनभारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर रतिंदर सिंह सोढ़ी ने उम्मीद जताई है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टूर्नमेंट्स के फाइनल में अपने रेकॉर्ड्स को बेहतर करेंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शानदार खेल दिखाएंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथम्पटन में खेला जाएगा। भारतीय टीम को इस अहम मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली से काफी उम्मीदें होंगी। दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं और न्यूजीलैंड के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने इन्हें जिम्मेदारी उठानी होगी।WTC Final: टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला, जानें आंकड़ों में कौन है किस पर भारीइंडिया न्यूज के साथ बातचीत में सोढ़ी ने माना कि अतीत में टूर्नमेंट्स के फाइनल में रोहित और विराट का प्रदर्शन बहुत शानदार नहीं रहा है।आपका वोट दर्ज हो गया है।धन्यवादLogin to View Poll Resultsउन्होंने कहा, ‘मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं क्योंकि आंकड़े काफी कुछ बयान कर देते हैं। न्यूजीलैंड के गेंदबाज और उनकी टीम भी इस बात पर चर्चा कर रही होगी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ऐसे मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, तो वे आक्रामक होकर खेल सकते हैं।’पूर्व ऑलराउंडर का कहना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम का बड़ा दारोमदार- रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पर होगा।Southampton weather update : साउथम्प्टन में झमाझम बारिश, क्या तय समय पर शुरू हो पाएगा भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला ?उन्होंने कहा, ‘यह दबाव वाला मैच है और ऐसे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को बड़ी पारियां खेलनी होंगी। वे हालात को अच्छी तरह समझते हैं और उनके पास अनुभव है। अपने दिन पर वे मैच-विजेता साबित हो सकते हैं।’सोढ़ी ने यह भी कहा कि अगर वे तीन बल्लेबाज अच्छा खेल दिखाते हैं तो शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे सपॉर्टिंग रोल भूमिका निभा सकते हैं।केविन पीटरसनउन्होंने कहा, ‘इसके बाद शुभमन गिल और रहाणे भी सहायक की भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन कुल मिलाकर आपके चोटी के तीन बल्लेबाजों को प्रदर्शन करना होगा क्योंकि यह एक दबाव वाला मैच है और जो टीम इस दबाव का अच्छी तरह सामना करेगी वह आसानी से आगे निकल सकती है।’भारतीय टीम ने इस मैच में पांच गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ उतरने का फैसला किया है। हालांकि इस पिच और विकेट पर दो स्पिनर्स के फैसले पर कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं।