नई दिल्लीभारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इसी के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम एक और बड़ा रेकॉर्ड दर्ज हो गया। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद कोहली अब भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच की कप्तानी करने वाले कप्तान बन गए हैं।धोनी का रेकॉर्ड तोड़ाइससे पहले मार्च में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मैच विराट कोहली ने धोनी के रेकॉर्ड की बराबरी की थी। कोहली (Kohli) का बतौर कप्तान यह 60वां टेस्ट मैच था और आज कोहली 61वें टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे हैं। धोनी ने भी भारत के लिए 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी रहे हैं।ग्रीम स्मिथ के नाम दर्ज रेकॉर्डअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का रेकॉर्ड ग्रीम स्मिथ के नाम है। स्मिथ ने साउथ अफ्रीका/आईसीसी की कुल 109 मैचों में कप्तानी की है। वह 100 से ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले इकलौते कप्तान हैं। स्मिथ के बाद ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (93) और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग (80) का नंबर आता है। रिकी पॉन्टिंग 77 मैचों के साथ चौथे नंबर पर हैं। वहीं क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज) ने 74 मैचों में कप्तानी की है।Kohli vs Dhoni captaincy record: धोनी या कोहली, 60 टेस्ट के बाद कौन बेहतर कप्तान, चौंका देंगे रेकॉर्ड्सएशिया के बाहर कैसे हैं कप्तान विराट?कप्तान के रूप में भारत के नंबर-3 बल्लेबाज के रिकॉर्ड को ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 की टेस्ट सीरीज जीत के साथ सजाया गया था। यह एक ऐसी उपलब्धि थी जिसने अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारतीय टीम को 2020-21 में यह उपलब्धि दोहराने का विश्वास दिया था। कोहली ने वेस्टइंडीज में छह में से चार मैच जीते हैं। इसी तरह दक्षिण अफ्रीका में तीन में से एक मैच जीता है। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया में सात में से दो मैच जीते हैं। और इंग्लैंड में पांच में से एक टेस्ट जीता है। वह हालांकि न्यूजीलैंड में दोनों टेस्ट हार चुके हैं।IND vs ENG: विराट कोहली ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के महेंद्र सिंह धोनी के भारतीय रेकॉर्ड की बराबरी कीसीमित ओवर्स में मास्टर हैं धोनीइसकी तुलना में, धोनी ने भारत को न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में एक-एक टेस्ट में जीत दिलाई। इससे भी बदतर, वह उस समय शीर्ष पर थे जब भारत को 2011 में इंग्लैंड ने और 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में 0-4 से हरा दिया गया था। हालांकि, जब सीमित ओवरों के क्रिकेट की बात आती है, तो धोनी की बराबरी नहीं की जा सकती। उन्होंने 50 ओवर का विश्व कप, टी-20 विश्व कप और साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई है। चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के साथ-साथ चैंपियंस लीग टी-20 खिताब भी जिताया है।