नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2019 साल बहुत खराब मना जा सकता है। इसी साल टीम इंडिया इंग्लैंड में हुए वनडे विश्व के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार कर खिताबी रेस से बाहर हुई थी। इसके बाद से टीम इंडिया में कई चीजें बदल गईं। विराट कोहली ने टीम की कप्तानी छोड़ी और रोहित शर्मा के हाथ में कमान आ गई है। इसी दौरान विराट और रोहित के बीच तकरार की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि समय के साथ यह मामला ठंडा पड़ गया था लेकिन पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर की किताब ने एक बार से इस मुद्दे को हवा दे दी।दरअसल श्रीधर ने अपनी किताब ‘कोचिंग बियोंड’ में खुलासा किया है कि 2019 विश्व कप के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच सबकुछ ठीक नहीं था। इस कारण उस समय के कोच रहे रवि शास्त्री को बीच बचाव करना पड़ा था जिसके बाद मामले को शांत किया गया था।